PM Modi Kuwait visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए. पीएम मोदी की ये यात्रा किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की 43 साल के बाद पहली यात्रा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले साल 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कुवैत के दौरे पर गई थीं.
2009 में हामिद अंसारी ने किया था कुवैत का दौरा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले साल 2009 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी कुवैत के दौरे पर गए थे. हालांकि, बतौर प्रधानमंत्री 43 साल नरेंद्र मोदी कुवैत के दौरे पर जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने एक-दूसरे देश की यात्राएं कर चुके हैं. भारत और कुवैत के राष्ट्राध्यक्षों के दौरे भले की सीमित रहे हों, लेकिन दोनों देशों के बीच कारोबार और सांस्कृतिक रिश्ते हमेशा बरकरार रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रिंकू सिंह बनना चाहते हैं KKR के कप्तान? खिलाड़ी ने खुद बताया अपना पूरा प्लान
ये है पीएम मोदी की यात्रा का शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय कुवैत यात्रा आज से शुरू हो गई. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी कुवैत के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे. पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं. इस दौरान वह अमीर से मुलाकात करेंगे साथ ही कुवैत के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से भी बातचीत करेंगे.
ये भी पढ़ें: Jangadna: जानें कब शुरू होगी जनगणना, सरकार ने दे दिया बड़ा संकेत
इन बैठकों से दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, संस्कृति और लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों में संबंधों की समीक्षा करने का भी मौका मिलेगा. इनके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय ब्लू-कॉलर श्रमिकों के आवास वाले एक श्रमिक शिविर भी जाएंगे. जहां वह एक भारतीय सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. यही नहीं पीएम मोदी गल्फ कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में भी शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: अकेले में अनुष्का के सामने रोते हैं विराट कोहली, लीक हुई उनकी प्राइवेट बातें
दोनों देशों के रिश्तों को मिलेगी मजबूती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए कुवैत के शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 'हला मोदी' सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पीएम मोदी की यात्रा से पहले शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी की कुवैत यात्रा से भारत-कुवैत संबंधों में "एक नया अध्याय खुलने" की उम्मीद है.