IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद कुछ टीमों के कप्तान अभी क्लीयर नहीं हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम भी शामिल है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है की फ्रेंचाइजी अपने स्टार फिनिशर रिंकू सिंह को टीम की कमान सौंप सकती है. वहीं, अब इस मामले पर रिंकू सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि उन्होंने बतौर कप्तान काम करना काफी इंज्वॉय किया है.
रिंकू सिंह ने क्या कहा?
रिंकू सिंह को अपकमिंग विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तर-प्रदेश टीम का कप्तान बनाया गया है. वह इसके लिए उत्साहित दिख रहे हैं. रिंकू ने हाल ही में यूपी टी20 सीरीज में अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाई थी. लेकिन, जब उनसे IPL की कप्तानी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल वह इस बारे में नहीं सोच रहे हैं.
रिंकू सिंह ने इसे लेकर कहा, 'मैं अपकमिंग आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं. मैं उत्तर-प्रदेश के लिए अपनी टैक्निक पर फोकस कर रहा हूं, क्योंकि मैं चाहता हूं कि मेरी टीम 2015-16 में पहली बार जीती गई ट्रॉफी को फिर से हासिल कर सके.'
भगवान पर करते हैं भरोसा
रिंकू सिंह का एक डायलॉग काफी फेमस है 'Gods Plan'. अब उन्होंने भगवान के प्रति अपनी श्रृद्धा पर भी बात की. रिंकू ने बताया है कि भगवान पर काफी भरोसा करते हैं और उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि, 'मैं भगवान पर भरोसा करता हूं. जब मैंने पिछले साल आईपीएल में लगातार 5 छक्के लगाए थे, तब मैंने टीम इंडिया का हिस्सा बनने के बारे में सोचा4 भी नहीं था. ये मेरी लाइफ का सबसे बड़ा गेम चेंजर साबित हुआ. अब भी मुझे लगता है कि यदि भगवान ने मेरे लिए कुछ तय किया है, तो मैं उसे जरूर करूंगा. मगर साथ ही मुझे अपने काम पर कड़ी मेहनत करने की भी जरूरत है.'
KKR का कप्तान कौन बनेगा?
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने किसी कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर को नहीं खरीदा, तभी से सवाल चल रहा है कि अपकमिंग सीजन में टीम की कमान कौन संभालेगा. इस बीच अजिंक्य रहाणे का नाम सामने आया है की फ्रेंचाइजी इस अनुभवी खिलाड़ी को टीम की कमान सौंप सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेलेंगे ये 5 दिग्गज, CSK प्लेयर्स के 2 नाम शामिल