Putin India Visit: न्यूक्लियर एनर्जी को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी-पुतिन के बीच चर्चा, दोनों देशों के बीच हुए इतने समझौते

Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार-शुक्रवार को भारत के दौरे पर थे. इस दौरान, उन्होंने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. दोनों देशों ने परमाणु ऊर्जा को बढ़ाने का फैसला किया है.

Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार-शुक्रवार को भारत के दौरे पर थे. इस दौरान, उन्होंने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. दोनों देशों ने परमाणु ऊर्जा को बढ़ाने का फैसला किया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi and Putin discussion on Nuclear Energy plant amid Putin India Visit

Putin India Visit (X@NarendraModi)

Putin India Visit: भारत और रूस ने अपनी विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए परमाणु ऊर्जा, रक्षा व्यापार और विज्ञान और तकनीक जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का नया एजेंडा बनाया है. विदेश मंत्रालय ने अपने संयुक्त बयान में इस बारे में जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 23वीं वार्षिक शिखर बैठक में ये निर्णय लिया है. 

Advertisment

दोनों नेताओं ने भारत में दूसरे न्यूक्लियर पावर प्लांट साइटों पर चर्चा की. इसके अलावा, उन्होंने कुडनकुलम परमाणु विद्युत परियोजना को जल्द 100 प्रतिशत क्षमता पर लगाने के लिए प्रतिबद्धता जताई. रूस ने साथ ही विश्वास दिलाया कि छह रिएक्टरों वाली इस परियोजना के बाकी के चार रिएक्टरों का निर्माण तेजी से पूरा किया जाएगा. इसके अलावा, दोनों देशों ने नॉन-पावर न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी, परमाणु ईंधन चक्र, लाइफ-साइकिल सपोर्टस और हाई-टेक एटॉमिक रिसर्च में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई. 2047 तक भारत द्वारा 100 गीगावॉट न्यूक्लियर पावर क्षमता हासिल करने के लिए ये समझौते बहुत अहम माने जा रहे हैं.  

पुतिन के भारत दौरे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- India Russia Deal: फ्री ई-टूरिस्ट वीजा, मेडिकल एजुकेशन से लेकर यूरिया प्रोडक्शन तक जानें भारत और रूस के बीच क्या हुए समझौते

फर्टिलाइजर्स को बढ़ाने पर समझौता

इसके अलावा, दोनों देशों ने ISRO और Roscosmos के बीच सहयोग को बढ़ाने के लिए सहमति जताई. लंबे वक्त तक फर्टिलाइजर सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए भारतीयों कंपनियों और रूसी UralChem समझौते हुए हैं. ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर क्षेत्र को मजबूत करने के लिए दोनों देशों ने चेन्नई–व्लादिवोस्तोक समुद्री मार्ग, नॉर्दर्न सी रूट और INSTC को मजबूती प्रदान करने का फैसला किया है. पोलर वाटर्स में काम करने वाले स्पेशल जहाजों की ट्रेनिंग के लिए भी समझौता हुआ है. 

पुतिन के भारत दौरे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- World Media Reaction: PM मोदी-पुतिन की मुलाकात पूरी दुनिया में छाई, जानें प्रमुख मीडिया हाऊस का रिएक्शन

नेशनल करेंसी को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

इसके अलावा, दोनों देशों ने राष्ट्रीय मुद्रा में व्यापार को बढ़ाने के लिए डिजिटल करेंसी प्लेटफॉर्म और भुगतान प्रणालियों की इंटरऑपेरिबिलिटी को जोड़ने पर भी बात की.  

पुतिन के भारत दौरे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Putin India Visit: भारत पहुंचे पुतिन को पीएम मोदी ने ऐसे किया वेलकम, सामने आया पहला वीडियो

Putin India Visit
Advertisment