/newsnation/media/media_files/2025/12/04/pm-modi-welcome-putin-2025-12-04-19-45-25.jpg)
Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार शाम भारत की धरती पर पहुंच चुके हैं. उनका विमान शाम करीब 7 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा, जिससे 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन का औपचारिक आगाज़ हो गया. यह यात्रा कई मायनों में खास है. पहला- पुतिन लगभग चार वर्षों के लंबे अंतराल के बाद भारत आए हैं. दूसरा- यह दौरा रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिमी प्रतिबंधों के बीच एक अहम भू-राजनीतिक पल में हो रहा है. लेकि इन सबके बीच पुतिन के भारत पहुंचने और उन्हें पीएम मोदी की ओर से वेलकम करने का पहला वीडियो भी सामने आ गया है. आइए देखते हैं.
#WATCH | Russian President Vladimir Putin and Prime Minister Narendra Modi share a hug as PM Modi receives President Putin, at the Palam Technical Airport in Delhi
— ANI (@ANI) December 4, 2025
President Putin is on a two-day State visit to India. He will hold the 23rd India-Russia Annual Summit with PM… pic.twitter.com/3Rvfnp1sDD
रेड कार्पेट वेलकम, भारत की परंपरा और कूटनीति दोनों का संगम
भारत ने हमेशा अपने महत्वपूर्ण मेहमानों का स्वागत शाही अंदाज़ में किया है, और पुतिन का स्वागत भी इससे अलग नहीं रहा. पालम एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट बिछाया गया था, सुरक्षा व्यवस्था उच्चतम स्तर की थी और वायुसेना बैंड की धुनों ने माहौल को और भी औपचारिक बना दिया.
सबसे खास पल वह था जब रूस के राष्ट्रपति विमान से बाहर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्कुराते हुए आगे बढ़कर उन्हें गले लगाया. यह दृश्य दोनों देशों के बीच दशकों पुरानी साझेदारी का प्रतीक था एक ऐसा रिश्ता जो समय, संघर्ष और वैश्विक दबावों की कसौटी पर हमेशा खरा उतरा है.
चार साल बाद यात्रा, कई संदेश छिपे हैं
पुतिन की यह यात्रा केवल औपचारिकता नहीं है. रूस-यूक्रेन संघर्ष के बाद यह उनका एशिया के प्रमुख देशों में से एक भारत का हाई-प्रोफाइल दौरा है. अंतरराष्ट्रीय विश्लेषकों की नजरें इस पर इसलिए भी हैं क्योंकि भारत और रूस दोनों वैश्विक शक्ति-संतुलन के दौर में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. भारत जो रणनीतिक स्वायत्तता की नीति पर चलता है. इस बैठक में ऊर्जा, रक्षा, अंतरिक्ष, व्यापार और बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण बातचीत करने वाला है.
पीएम मोदी ने की विशेष डिनर की मेजबानी
भारत पहुंचने के तुरंत बाद पुतिन के सम्मान में प्रधानमंत्री मोदी विशेष डिनर होस्ट कर रहे हैं. यह डिनर औपचारिक वार्ता से पहले दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत और अनौपचारिक बातचीत का अवसर देगा, जो अक्सर बड़ी डीलों और महत्वपूर्ण निर्णयों की नींव रखता है.
शुक्रवार को होगी उच्चस्तरीय वार्ता
शुक्रवार को पुतिन और मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. इसके बाद दोनों नेता संयुक्त बयान जारी करेंगे. देखा जा रहा है कि इस बैठक से ऊर्जा सहयोग, रक्षा सौदे, तकनीकी साझेदारी, परमाणु ऊर्जा और आर्कटिक सहयोग जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण घोषणा हो सकती है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us