/newsnation/media/media_files/2025/12/05/india-russia-deal-2025-12-05-15-43-05.jpg)
India Russia Deal: हैदराबाद हाउस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई उच्च-स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता ने दोनों देशों के रिश्तों को और मज़बूती प्रदान की. बैठक के बाद कई महत्वपूर्ण समझौतों का आदान-प्रदान हुआ, जिनमें प्रवासन से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं और खाद्य सुरक्षा तक कई अहम क्षेत्र शामिल रहे. इन समझौतों का उद्देश्य भारत-रूस सहयोग को नई ऊर्जा देना और आने वाले वर्षों में आर्थिक व सामाजिक साझेदारी को गहरा करना है.
फ्री ई-टूरिस्ट वीज़ा, रूस के लोगों के लिए बड़ा कदम
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने बताया कि भारत ने रूसी आम जनता के लिए फ्री ई-टूरिस्ट वीज़ा सुविधा शुरू कर दी है. बता दें कि यह ई-वीजा 30 दिनों के लिए वैध होगा. इसका मकसद पर्यटन, सांस्कृतिक संपर्क और जन-जन के संबंधों को बढ़ावा देना है. यह फैसला दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास और संबंधों को और मजबूत करेगा तथा रूस से आने वाले पर्यटकों के लिए भारत की यात्रा को आसान बनाएगा.
#WATCH | Delhi | Russian President Vladimir Putin says, "We are ready to continue uninterrupted shipments of fuel for the growing Indian economy..."
— ANI (@ANI) December 5, 2025
(Video source: DD) pic.twitter.com/D77wUA76Fa
प्रवासन और श्रम सहयोग, भारतीय कामगारों के लिए नया अवसर
भारत और रूस के बीच हुए प्रवासन सहयोग समझौते को भारतीय कामगारों के लिए बड़ा लाभकारी कदम माना जा रहा है. इसके तहत भारत के कुशल और अर्ध-कुशल कामगार अब व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से रूस में रोजगार प्राप्त कर सकेंगे.
इसके अलावा बेहतर वेतन, सुरक्षित रोजगार प्रक्रिया और श्रम अधिकारों के संरक्षण की भी इसमें व्यवस्था की गई है. कनाडा, ब्रिटेन जैसे देशों में कड़े होते प्रवासन नियमों के बीच यह समझौता भारतीय श्रमिकों के लिए एक संभावित विकल्प के रूप में उभर रहा है.
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi says, "I am confident that in the years to come, our friendship will give us the strength to meet global challenges, and that this trust will further enrich our shared future..."
— ANI (@ANI) December 5, 2025
(Source: DD) pic.twitter.com/VJDGQ6pGSn
हेल्थकेयर और मेडिकल एजुकेशन में साझेदारी
भारत-रूस के बीच मेडिकल एजुकेशन को लेकर अहम समझौता हुआ है. दोनों देशों ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग को विस्तार देने पर भी सहमति जताई. इसके तहत मेडिकल शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान में संयुक्त कार्य होगा. स्वास्थ्य सेवाओं में विशेषज्ञता साझा करने और नई तकनीकों के विकास पर भी बल दिया जाएगा.
खाद्य सुरक्षा एवं मानकों पर नए नियम
भारत और रूस ने फूड सेफ्टी एवं स्टैंडर्ड्स पर भी समझौता किया, जिससे खाद्य उत्पादों के आयात-निर्यात में गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकेगी. इससे कृषि-आधारित व्यापार को भी मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही उर्वरकों और शिपबिल्डिंग में नई शुरुआत भी शामिल है. सबसे महत्वपूर्ण समझौतों में से एक यूरिया उत्पादन पर सहमति है. यानी अब भारत रूस के साथ मिलकर यूरिया का संयुक्त उत्पादन करेगा.
#WATCH | Delhi | PM Narendra Modi and Russian President Vladimir Putin witness exchange of agreements between India and Russia
— ANI (@ANI) December 5, 2025
(Video source: DD) pic.twitter.com/GVsXPH7me1
इससे भारत की कृषि-उद्योग को लाभ मिलेगा और आयात पर निर्भरता कम होगी. इसके साथ ही ध्रुवीय जहाजों, शिप बिल्डिंग और समुद्री सहयोग पर हुए समझौते आर्कटिक क्षेत्रों में सहयोग और समुद्री क्षमताओं के विकास को गति देंगे.
बता दें कि इन समझौतों के साथ भारत-रूस संबंधों में एक नई दिशा दिखाई देती है, जो आने वाले वर्षों में दोनों देशों की अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और जनसंपर्क को और गहरा करने की क्षमता रखती है.
यह भी पढ़ें - कार में राइट साइड ही क्यों बैठे पुतिन, जानें इसके पीछे की वजह
यह भी पढ़ें - क्यों विदेशी मेहमान भारत आकर हैदराबाद हाउस जाते हैं? जानें क्या है इसकी वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us