उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है. युवती पर एक युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. दरअसल, दो दिन पहले शनिवार को नोएडा के एक फ्लैट की सातवीं मंजिल से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. मृतक लॉ स्टूडेंट था. पुलिस ने अब जिस लड़की को गिरफ्तार किया है, वह उसकी एक्स गर्लफ्रेंड थी.
मृतक युवक की हुई पहचान
घटना नोएडा के सेक्टर- 99 स्थित सुप्रीम टॉवर सोसाइटी की है. मृतक की पहचान कर ली गई है. उसका नाम तपस है और वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है. वह एक निजी विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था. जब उसने सुसाइड किया, उस वक्त वह फ्लैट में अपने दोस्तों के साथ था.
पिता की शिकायत पर गिरफ्तार हुई एक्स गर्लफ्रेंड
मृतक तपस के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. तपस के पिता की शिकायत पर ही पुलिस ने एक्स गर्लफ्रेंड के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
दोनों के रिश्तों में आई दरार
ध्यान देने वाली बात है, जब तपस ने सुसाइड किया, उस वक्त फ्लैट में दोस्तों के साथ-साथ उसकी एक्स गर्लफ्रेंड भी मौजूद थी. तपस के करीबियों का कहना है कि उनके रिश्ते में पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी. दोनों में दरार आ गई थी. दोनों लॉ स्टूडेंट ही थे.
फोरेंसिक टीम ने मौके का किया निरीक्षण
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि फोरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया है. घटना की विस्तृत जांच की जा रही है. घटना के दौरान, फ्लैट पर जितने भी लोग मौजूद थे, उन सबके बयान दर्ज किए जा रहे हैं.