Noida: एक्स-बॉयफ्रेंड को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने युवती को पकड़ा, आत्महत्या से पहले दोनों साथ थे

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है. युवती पर आरोप है कि उसने अपने पूर्व प्रेमी को सुसाइड के लिए उकसाया था. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें खबर

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है. युवती पर आरोप है कि उसने अपने पूर्व प्रेमी को सुसाइड के लिए उकसाया था. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें खबर

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Police File

Noida Police (File)

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है. युवती पर एक युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. दरअसल, दो दिन पहले शनिवार को नोएडा के एक फ्लैट की सातवीं मंजिल से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी.  मृतक लॉ स्टूडेंट था. पुलिस ने अब जिस लड़की को गिरफ्तार किया है, वह उसकी एक्स गर्लफ्रेंड थी. 

Advertisment

मृतक युवक की हुई पहचान

घटना नोएडा के सेक्टर- 99 स्थित सुप्रीम टॉवर सोसाइटी की है. मृतक की पहचान कर ली गई है. उसका नाम तपस है और वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है. वह एक निजी विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था. जब उसने सुसाइड किया, उस वक्त वह फ्लैट में अपने दोस्तों के साथ था.

पिता की शिकायत पर गिरफ्तार हुई एक्स गर्लफ्रेंड

मृतक तपस के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. तपस के पिता की शिकायत पर ही पुलिस ने एक्स गर्लफ्रेंड के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़ें: UP News: नोएडा में प्लास्टिक बैग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, देखें- Video

दोनों के रिश्तों में आई दरार

ध्यान देने वाली बात है, जब तपस ने सुसाइड किया, उस वक्त फ्लैट में दोस्तों के साथ-साथ उसकी एक्स गर्लफ्रेंड भी मौजूद थी. तपस के करीबियों का कहना है कि उनके रिश्ते में पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी. दोनों में दरार आ गई थी. दोनों लॉ स्टूडेंट ही थे. 

ये भी पढ़ें: Saharanpur: हाइवे पर जहर खाकर बेसुध पड़ा था पर‍िवार, तीन बच्‍चों के साथ मां-बाप ने खत्‍म करनी चाही थी ज‍िंदगी

फोरेंसिक टीम ने मौके का किया निरीक्षण

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि फोरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया है. घटना की विस्तृत जांच की जा रही है. घटना के दौरान, फ्लैट पर जितने भी लोग मौजूद थे, उन सबके बयान दर्ज किए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Pratapgarh: ह‍िंदू लड़क‍ियों के आपत्‍त‍िजनक वीड‍ियो बनाकर Insta पर करता था वायरल, पुल‍िस ने क‍िया हाशमी को अरेस्‍ट

UP News Noida
      
Advertisment