Saharanpur: हाइवे पर जहर खाकर बेसुध पड़ा था पर‍िवार, तीन बच्‍चों के साथ मां-बाप ने खत्‍म करनी चाही थी ज‍िंदगी

 यूपी के सहारनपुर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां एक पर‍िवार के पांच सदस्‍यों ने एक साथ जहर खा ल‍िया और फ‍िर हाईवे  के क‍िनारे बेसुध हालत में लेट गए.

 यूपी के सहारनपुर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां एक पर‍िवार के पांच सदस्‍यों ने एक साथ जहर खा ल‍िया और फ‍िर हाईवे  के क‍िनारे बेसुध हालत में लेट गए.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
couple along with three children swallowed poison

Saharanpur: हाइवे पर जहर खाकर बेसुध पड़ा था पर‍िवार, तीन बच्‍चों के साथ मां-बाप ने खत्‍म करनी चाही थी ज‍िंदगी Photograph: (social media )

Saharanpur:   यूपी के सहारनपुर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां एक पर‍िवार के पांच सदस्‍यों ने एक साथ जहर खा ल‍िया और फ‍िर हाईवे  के क‍िनारे बेसुध हालत में लेट गए. पूरे परिवार को हाईवे पर पड़ा देखकर लोगों की भीड़ लग गई और लोगों ने एंबुलेंस को भी फोन किया.

Advertisment

दरअसल, सहारनपुर में गागालहेडी–देवबंद मार्ग पर एक ही परिवार के पांच लोग जहर खाकर बेसुध हालत में हाईवे किनारे पड़े मिले. माता-पिता और तीन बच्चे इसमें शामिल हैं. एक युवक ने अपनी गाड़ी में डालकर पूरे परिवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के नदी फिरोजपुर के रहने वाले विकास और उसकी पत्नी रजनीश के अलावा उसके तीन बच्चे परी, पलक और विवेक बेसुध हालत में हाईवे पर पड़े मिले. पूरे परिवार को हाईवे पर पड़ा देखकर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने एंबुलेंस को भी फोन किया लेकिन एंबुलेंस का नंबर नहीं लग पाया.

ये भी पढ़ें: Pratapgarh: ह‍िंदू लड़क‍ियों के आपत्‍त‍िजनक वीड‍ियो बनाकर Insta पर करता था वायरल, पुल‍िस ने क‍िया हाशमी को अरेस्‍ट

अनजान शख्‍स ने की मदद

तभी एक युवक बाबर अपनी कार कर से जा रहा था. उसने गाड़ी रोकी और एंबुलेंस के बारे में पूछा लेकिन लोगों ने कहा कि एंबुलेंस का नंबर नहीं मिल रहा. ऐसे में बाबर ने हिम्मत दिखाते हुए परिवार के पांच सदस्यों को अपनी कर में डाल लिया और उनको पहले अरोड़ा सीएचसी पर ले गया लेकिन परिवार के लोगों की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. उसके बाद बाबर दोबारा से परिवार के पांचो सदस्यों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा और पुलिस को भी सूचना दी. फिलहाल परिवार के सदस्यों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. परिवार के सभी लोग बेसुध हालत में हैं.

लाखों रुपये का कर्ज की सामने आई बात 

परिवार के लोगों ने क्यों जहर खाया इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. हालांकि रास्ते में युवक बाबर को विकास ने बताया था कि उसके ऊपर लाखों रुपये का कर्ज हो गया है जिस कारण वह परेशान था. उसने अपने परिवार सहित जहर खाकर जिंदगी को समाप्त करने की कोशिश की है. वहीं डॉक्टरों का कहना है क‍ि सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है अभी परिवार के लोगों से संपर्क किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: CCTV: कन्‍नौज रेलवे स्‍टेशन हादसे का सामने आया वीड‍ियो, धड़-धड़ाकर ग‍िरती द‍िखी छत

UP News Uttar Pradesh up news in hindi hindi Latest UP News in Hindi uttar-pradesh-news latest-uttar-pradesh-news Crime News Uttar Pradesh News up news in hindi Uttar Pradesh news hindi news Saharanpur today uttar pradesh news uttar pradesh news today Poison Uttar Pradesh news hindi Top uttar pradesh news state news saharanpur crime news saharanpur crime Latest local news State News Hindi Uttar Pradesh News In Hndi Latest State News state News in Hindi local news
      
Advertisment