CCTV: कन्‍नौज रेलवे स्‍टेशन हादसे का सामने आया वीड‍ियो, धड़-धड़ाकर ग‍िरती द‍िखी छत

कन्‍नौज रेलवे स्‍टेशन निर्माणाधीन वेटिंग हॉल गिरने का वीडियो सामने आ गया है. दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर निर्माणाधीन वेटिंग हॉल ग‍िरा था. नीचे टेक लगाते समय हॉल गिरने से हादसा हुआ. इस पूरे हादसे की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.  

कन्‍नौज रेलवे स्‍टेशन निर्माणाधीन वेटिंग हॉल गिरने का वीडियो सामने आ गया है. दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर निर्माणाधीन वेटिंग हॉल ग‍िरा था. नीचे टेक लगाते समय हॉल गिरने से हादसा हुआ. इस पूरे हादसे की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.  

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
cctv video of kannauj railway station accident

CCTV: कन्‍नौज रेलवे स्‍टेशन हादसे का सामने आया वीड‍ियो, धड़-धड़ाकर ग‍िरती द‍िखी छत Photograph: (Social Media )

CCTV: कन्‍नौज रेलवे स्‍टेशन निर्माणाधीन वेटिंग हॉल गिरने का वीडियो सामने आ गया है. दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर निर्माणाधीन वेटिंग हॉल ग‍िरा था. नीचे टेक लगाते समय हॉल गिरने से हादसा हुआ. इस पूरे हादसे की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.  

Advertisment

दरअसल, उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार को रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन छत अचानक गिर गई. इस हादसे में 23 मजदूर घायल हुए हैं. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है

कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए बताया, "राजकीय मेडिकल कॉलेज में गंभीर रूप से घायल आठ लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि, एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को कानपुर रेफर किया गया है. जिला अस्पताल में 14 लोग भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. सामने आया है कि 23 लोग घायल हुए हैं लेक‍िन इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और रेलवे की स्पेशल टीम मौके पर है ज‍िसके माध्‍यम से  रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जो मजदूर कार्य कर रहे थे, उनके माध्यम से पता चला है कि जो लोग छत पर थे, वो सभी सुरक्षित हैं. शटरिंग में एक दो लोग हो सकते हैं, उसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. ऐसी कोई संभावना नहीं है कि मलबे के नीचे कोई और हो लेकिन हम लोग 100 प्रतिशत मलबा हटाएंगे."

प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक नई इमारत का निर्माण

बता दें क‍ि कन्‍नौज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक नई इमारत का निर्माण किया जा रहा था. पिलर पर छत का लेंटर डाला जा रहा था, तभी अचानक ये हादसा हो गया. छत गिरने से मौके पर हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों और प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया था. इसमें कई मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: UP News: कन्‍नौज रेलवे स्‍टेशन पर गिरा निर्माणाधीन लेंटर, 9 लोग गंभीर रूप से घायल, 25 को किया गया रेस्क्यू

UP News up news in hindi hindi Latest UP News in Hindi CCTV footage up news in hindi UP Kannauj UP News Update Kannauj News Kannauj Accident CCTV cameras state news UP news updates cctv camra kannauj Kannauj Police State News Hindi CCTV Futage state News in Hindi CCTV
      
Advertisment