आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अम्फान तूफ़ान बरपाएगा क़हर, पढ़ें पूरी खबर

चक्रवाती तूफान अम्फान (Super Cyclone Amphan) के आने से पहले ओडिशा में आज सुबह से ही तेज हवाएं चलने लगी हैं. आज दोपहर में इसके पश्चिम बंगाल पहुँचने की सम्भावना है. आडिशा में अम्फान की रफ्तार पहले से काफी कम हो गई है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
CYCLONE

आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अम्फान तूफ़ान बरपाएगा क़हर( Photo Credit : ANI Twitter)

चक्रवाती तूफान अम्फान (Super Cyclone Amphan) के आने से पहले ओडिशा में आज सुबह से ही तेज हवाएं चलने लगी हैं. आज दोपहर में इसके पश्चिम बंगाल पहुँचने की सम्भावना है. आडिशा में अम्फान की रफ्तार पहले से काफी कम हो गई है. हालांकि अभी भी संकट कम नहीं हुआ है. अम्फान की तुलना 1999 में ओडिशा में आए सुपर चक्रवात से की जा रही है, जिसने 10 हजार से अधिक लोगों की जान ली थी और लगभग 30 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें : मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और आगरा के DM पर राजस्थान में कांग्रेस नेता ने FIR दर्ज कराई : सूत्र

ओडिशा में इन जिलों में अलर्ट

  • गंजम
  • गजपति
  • पुरी
  • जगतसिंहपुर
  • केंद्रपाड़ा
  • भद्रक
  • बालासोर
  • मयूरभंज
  • जाजपुर
  • कटक
  • नयागढ़

यह भी पढ़ें : नेतागीरी तो सवालों के घेरे में थी ही, अब इमरान खान की सेक्सुअल परफॉर्मन्स भी औसत निकली

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो बारिश की वजह से चक्रवाती तूफान अब कमजोर पड़ गया है. ‘अम्फान’ का केंद्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर था, जो पारादीप (ओडिशा) से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण, दीघा से 540 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और बांग्लादेश के खेपुपारा से 700 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में है.

पश्चिम बंगाल के इन जिलों में खतरा

  • नार्थ 24 परगना
  • साउथ 24 परगना
  • कोलकाता
  • ईस्ट मिदनापुर
  • वेस्ट मिदनापुर
  • हावड़ा
  • हुगली

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की 100 बसें पहुंची नोएडा, प्रियंका के निजी सचिव बोले- शाम तक यहीं रहेंगे

आज 20 मई को उत्तर तटीय ओडिशा के बालासोर, भद्रक, मयूरभंज, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और क्योंझरगढ़ जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है.
इसी तरह पश्चिम बंगाल के तटीय जिले पूर्व मेदिनीपुर, दक्षिण और उत्तर और 24 परगना में 19 मई से ही हल्की बारिश होने की आशंका है. पश्चिम बंगाल में तेज बारिश की आशंका है.

ओडिशा में अम्फान का अलर्ट

  • 170-200 किमी/घंटे की रफ्तार से तूफान की आशंका
  • 11 लाख की आबादी पर पड़ सकता है असर
  • अब तक 1704 राहत कैंप बनाए गए हैं
  • 1,19,075 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है
  • ओडिशा के तटीय इलाकों में स्पेशल ट्रेने रद्द की गई

यह भी पढ़ें : WHO के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष बनेंगे मोदी सरकार के मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन

आईएमडी के अनुसार, सिक्किम में 21 मई को भारी बारिश होने की संभावना है जबकि इसके आसपास के जिलों में हल्की बारिश होगी. चक्रवाती तूफान का असर कई अन्य राज्यों में भी देखने को मिल सकता है. 21 मई को असम और मेघायल में बारिश हो सकती है.

अम्फान का मतलब है 'आसमान'

  • अम्फान को 'उम-पन' भी कहा जाता है
  • थाईलैंड ने साल 2004 में नाम दिया था
  • वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन तय करता है नाम
  • नाम तय करने में ऑड-ईवन फॉर्मूला भी लागू
  • ईवन साल में आने वाले तूफान के नाम पुरुष प्रधान
  • ऑड साल में आने वाले तूफानों के नाम स्त्री प्रधान

Source : News Nation Bureau

West Bengal AMPHAN Super Cyclone odisha Cyclone
      
Advertisment