logo-image
लोकसभा चुनाव

सुप्रीम कोर्ट FOPC के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने वाली याचिका पर 6 नवंबर को करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को रोकने के लिए फर्नेस ऑयल और पेट कोक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने वाली याचिका पर 6 नवंबर को सुनवाई करने पर सहमति जताई है। यह याचिका रीजनेबल समय मांगने वाले उद्योगों के समूह द्वारा दायर की गई है।

Updated on: 31 Oct 2017, 01:14 PM

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को रोकने के लिए फर्नेस ऑयल और पेट कोक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने वाली याचिका पर 6 नवंबर को सुनवाई करने पर सहमति जताई है। यह याचिका रीजनेबल समय मांगने वाले उद्योगों के समूह द्वारा दायर की गई है।

जस्टिस जे चेलमेश्वर और एस अब्दुल नज़ीर की पीठ ने कहा कि उपयुक्त पीठ इस मामले की सुनवाई की 6 नवंबर को करेगा।

उद्योग समूह पक्ष के वकील ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के 24 अक्टूबर के आदेश के साथ उनके पास कोई समस्या नहीं है, लेकिन कुछ इसे लागू करने के लिए उचित समय दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने किया आधार का विरोध, कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए है खतरा

गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय ने एनवायरमेंट पॉल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी की याचिका पर सुनवाई करते हुये 1 नवंबर से फर्नेस ऑयल और पेट कोक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था। अगर इस नियम का अनुपालन सही ढंग से नहीं किया जाये तो जो उद्योग इनका इस्तेमाल ईंधन के रूप में करते हैं उन्हें बंद कर दिया जाएगा।

अदालत ने अपने इस साल के 2 मई के आदेश में कहा था कि दिल्ली में फर्नेस ऑयल और पेट कोक का इस्तेमाल निषेध है। अदालत 1985 में पर्यावरणविद् एम मेहता द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिन्होंने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया था।

यह भी पढ़ें : सेक्स सीडी केस: 13 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए पत्रकार विनोद वर्मा