logo-image
लोकसभा चुनाव

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 60 लाख डॉलर घटा

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 60 लाख डॉलर घटा

Updated on: 05 May 2023, 02:00 PM

इस्लामाबाद:

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने कहा कि उसके विदेशी मुद्रा भंडार में 60 लाख डॉलर की कमी आई है।

एसबीपी ने गुरुवार रात एक बयान में कहा कि 28 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान, पाकिस्तानी केंद्रीय बैंक का कुल विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 4.5 अरब डॉलर तक गिर गया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने केंद्रीय बैंक के हवाले से कहा कि कमर्शियल बैंकों के पास शुद्ध विदेशी मुद्रा भंडार करीब 5.6 अरब डॉलर था।

एसबीपी के अनुसार, पाकिस्तान के पास कुल तरल विदेशी मुद्रा भंडार करीब 10 अरब डॉलर था।

पाकिस्तान पिछले कुछ समय से अपने विदेशी मुद्रा भंडार में कमी का सामना कर रहा है, जो दक्षिण एशियाई देश में ओवरऑल एक्सचेंज रेट और व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित कर रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.