Advertisment

प्रधानमंत्री करेंगे आज नए संसद भवन का शिलान्यास, जानिए कैसा होगी नई पार्लियामेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नए संसद भवन की नींव रखेंगे. इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, केंद्रीय मंत्री और कई देशों के राजदूत पहुंचेंगे.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Narendra Modi

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे आज नए संसद भवन का शिलान्यास, जानिए खासियत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नए संसद भवन की नींव रखेंगे. इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, केंद्रीय मंत्री और कई देशों के राजदूत पहुंचेंगे. नए संसद भवन के निर्माण का प्रस्ताव 5 अगस्त 2019 को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू के अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया था. नया संसद भवन चार मंजिला होगा, जो 64500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में प्रस्तावित है. इसके निर्माण में 971 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है. नए संसद भवन का निर्माण कार्य भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ तक पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: क्या अब किसानों की मांग होगी पूरी? अमित शाह और तोमर के बीच ढाई घंटे चला मंथन का दौर 

लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नए संसद भवन का डिजाइन अहमदाबाद के मैसर्स एचसीपी डिजाइन और मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है. इसका निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा किया जाएगा. नया संसद भवन सभी आधुनिक दृश्य- श्रव्य संचार सुविधाओं और डाटा नेटवर्क प्रणालियों से सुसज्जित होगा. यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि निर्माण कार्य के दौरान संसद के सत्रों के आयोजन में कम से कम व्यवधान हो और पर्यावरण संबंधी सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया जाए.

लोकसभा सचिवालय के मुताबिक, नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में 888 सदस्य बैठ सकेंगे, जिसमें संयुक्त सत्र के दौरान 1224 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी. इसी तरह राज्यसभा कक्ष में 384 सदस्य बैठ सकेंगे. नए भवन में भारत की गौरवशाली विरासत को दर्शाया जाएगा. देश के कोने-कोने से आए दस्तकार और शिल्पकार अपनी कला और योगदान के माध्यम से इस भवन में सांस्कृतिक विविधता का समावेश करेंगे. नया संसद भवन अत्याधुनिक, तकनीकी सुविधाओं से युक्‍त और ऊर्जा कुशल होगा.

यह भी पढ़ें: चीन ने किया सीमा पर शांति के नियमों का उल्लंघन, दे चुका है 5 विरोधाभासी बयान: जयशंकर 

मौजूदा संसद भवन से सटी त्रिकोणीय आकार की नई इमारत सुरक्षा सुविधाओं से लैस होगी. नई लोकसभा मौजूदा आकार से तीन गुना बड़ी होगी और राज्‍यसभा के आकार में भी वृद्धि की गई है. नए भवन की सज्‍जा में भारतीय संस्‍कृति, क्षेत्रीय कला, शिल्‍प और वास्‍तुकला की विविधता का समृद्ध मिलाजुला स्‍वरूप होगा. डिजाइन योजना में केंद्रीय संवैधानिक गैलरी को स्‍थान दिया गया है. आम लोग इसे देख सकेंगे. नए संसद भवन के निर्माण में हरित प्रौद्योगिकी का इस्‍तेमाल होगा और पर्यावरण अनुकूल कार्यशैली को बढ़ावा दिया जाएगा.

नए भवन में उच्‍च गुणवत्‍ता वाली ध्‍वनि तथा दृश्‍य-श्रव्‍य सुविधाएं, बैठने की आरामदायक व्‍यवस्‍था, प्रभावी और समावेशी आपातकालीन निकासी की व्‍यवस्‍था होगी. इमारत उच्चतम संरचनात्मक सुरक्षा मानकों का पालन करेगी, जिसमें भूकंपीय क्षेत्र 5 की आवश्यकताओं का पालन करना भी शामिल है और इसे रखरखाव तथा संचालन में आसानी होने के लिए डिजाइन किया गया है. लोकसभा सचिवालय के मुताबिक, नया संसद भवन भारत के लोकतंत्र और भारतवासियों के गौरव का प्रतीक होगा जो न केवल देश के गौरवशाली इतिहास अपितु इसकी एकता और विविधता का भी परिचय देगा.

यह भी पढ़ें: किसानों का आंदोलन और होगा तेज, 12 दिसंबर को दिल्ली-जयपुर और आगरा हाईवे करेंगे जाम 

उल्लेखनीय है कि वर्तमान संसद भवन का निर्माण प्रसिद्ध वास्तुकार सर एडविन लुटियंस और सर हरबर्ट बेकर की निगरानी में किया गया था. इसकी आधारशिला 12 फरवरी 1921 को द डयूक ऑफ कनॉट ने रखी थी. भवन का उद्घाटन भारत के तत्कालीन वायसरॉय लॉर्ड इर्विन ने 18 जनवरी 1927 को किया था. वर्तमान संसद भवन एक वृहत वृत्ताकार भवन है जिसका व्यास 560 फीट है. इसकी परिधि एक तिहाई मील है और इसका क्षेत्रफल लगभग छह एकड़ है.

वर्तमान संसद भवन के प्रथम तल के खुले बरामदे के किनारे पर क्रीम रंग के बालुई पत्थर के 144 स्तम्भ लगे हुए हैं जिनकी ऊँचाई 27 फीट है. ये स्तम्भ इस भवन को एक अनूठा आकर्षण और गरिमा प्रदान करते हैं. पूरा संसद भवन लाल बालुई पत्थर की सजावटी दीवार से घिरा हुआ है जिसमें लोहे के द्वार लगे हुए हैं. कुल मिलाकर इस भवन में 12 द्वार हैं. वर्तमान संसद भवन का निर्माण छह वर्ष में पूरा हुआ और निर्माण पर 83 लाख रुपए की लागत आयी थी. सेन्ट्रल लेजिस्लेटिव असेम्बली की पहली बैठक 19 जनवरी 1927 को संसद भवन में हुई थी.

Source : News Nation Bureau

नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi संसद भवन New Parliament Building
Advertisment
Advertisment
Advertisment