logo-image

किसानों का आंदोलन और होगा तेज, 12 दिसंबर को दिल्ली-जयपुर और आगरा हाईवे करेंगे जाम

12 दिसंबर यानी शनिवार को देश के सभी टोल किसानों द्वारा फ्री किए जाएंगे. वहीं दिल्ली-जयपुर हाईवे और दिल्ली-आगरा हाईवे को बंद किया जाएगा.

Updated on: 09 Dec 2020, 05:51 PM

नई दिल्ली :

किसान नेताओं ने मोदी सरकार के संशोधन के लिखित प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.उनकी मांग तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी गारंटी कानून (MSP) लागू कराने की है. संयुक्त किसान मोर्चा ने इन मांगों को लेकर आंदोलन और तेज करने की बात कही है. 

12 दिसंबर यानी शनिवार को देश के सभी टोल किसानों द्वारा फ्री किए जाएंगे. वहीं दिल्ली-जयपुर हाईवे और दिल्ली-आगरा हाईवे को बंद किया जाएगा. 

14 दिसंबर को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड के किसान जिला मुख्यालयों पर 1 दिन का धरना देंगे.  अन्य राज्यों के किसान 14 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे. इसके साथ ही सभी किसान रिलायंस की जिओ सिम का बहिष्कार करेंगे. 

और पढ़ें:मोदी सरकार ने इन 10 मुद्दों पर भेजा प्रस्ताव, जिसे किसानों ने ठुकराया

इधर, मोदी सरकार ने कानून वापस लेने से मना कर दिया. लेकिन संशोधन का प्रस्ताव दिया. सरकार के मसौदा को लेकर किसान संगठनों के सभी नेताओं ने बुधवार को बैठक की. इस मीटिंग में सभी किसानों ने एक मत होकर केंद्र सरकार द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.