logo-image

बजट सत्र चढ़ा हंगामे की भेंट, अब विपक्ष के खिलाफ पीएम मोदी और बीजेपी के नेता करेंगे उपवास

संसद के बजट सत्र के पूरी तरह से हंगामे की भेंट चढ़ जाने और कोई भी कार्यवाही न होने पाने पर विपक्ष के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के सांसद गुरुवार को एक दिन का उपवास रखेंगे।

Updated on: 10 Apr 2018, 11:41 PM

नई दिल्ली:

संसद के बजट सत्र के पूरी तरह से हंगामे की भेंट चढ़ जाने और कोई भी कार्यवाही न होने पाने पर विपक्ष के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के सांसद गुरुवार को एक दिन का उपवास रखेंगे।

सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिये केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ एक दिन का उपवास रखा था।

बीजेपी का ये उपवास पूरे देश में आोजित किया जाएगा। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हुबली में इसी तरह का विरोध प्रदर्शन करेंगे।

उपवास के एक दिन पहले यानि बुधवार को प्रधावमंत्री मोदी सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे। इसी दिन ये सांसद ज्योतिबा फुले के जन्म दिवस पर अपने चुनाव क्षेत्र में 'समता दिवस' का आयोजन भी कर रहे होंगे।

और पढ़ें: लोकपाल पैनल की बैठक में हिस्सा लेने से कांग्रेस का इनकार, ये है वजह

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को आरोप लगाए थे कि विपक्ष विभाजनकारी राजनीति कर रहा है। साथ ही घोषणा की थी कि बीजेपी सांसद संसद न चलने देने की विपक्ष की रणनीति के खिलाफ 12 अप्रैल को उपवास रखेंगे। उन्होंने ससंद में गतिरोध के लिये कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था।

विपक्ष दलितों के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है। प्रधानमंत्री ने दलितों को पार्टी से जोड़ने के लिये ये घोषणा भी की थी कि पार्टी के नेता 14 अप्रैल से 5 मई के बीच 20,844 गांवों में जाकर अनुसूचित जातियों और जनजातियों के घर रात बिताएंगे। साथ ही उनके लिये लाई गई सरकार की नीतियों की जानकारी भी दी जाएगी।

और पढ़ें: PM ने कहा- जन-जन को जोड़ रहा है NDA, तोड़ने के मिशन पर विपक्ष