logo-image

मोतिहारी में पीएम मोदी ने कहा- जन-जन को जोड़ रहा है NDA, तोड़ने के मिशन पर लगा विपक्ष

पीएम ने 'चंपारण हमसफर एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाकर कटिहार स्टेशन से रवाना किया। उन्होंने मधेपुरा विद्युत इंजन कारखाना में निर्मित पहले विद्युत इंजन को हरी झंडी दिखाई।

Updated on: 10 Apr 2018, 11:46 PM

नई दिल्ली:

चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की कर्मभूमि कहे जाने वाले मोतिहारी से विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

मोदी ने मोतिहारी में चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में हुए कार्यक्रम 'सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह' को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के समाज 'तोड़े' जाने के आरोप पर पलटवार किया।

मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार जन-जन के मन को जोड़ने का काम कर रही है, लेकिन कुछ लोग आज देश में जन-जन को तोड़ने का काम कर रहे हैं।'

इसके साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। मोदी ने कहा, 'केंद्र की सरकार हर कदम पर नीतीश कुमार के साथ है, क्योंकि वह असामाजिक तत्वों से लड़ रहे हैं।'

पीएम ने स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करते हुए कहा, 'गांधी जी ने यहां चंपारण में किसान, श्रमिक, शिक्षक, वकील, डॉक्टर-इंजीनियर सभी को एक ही पंक्ति में लाकर खड़ा किया था। स्वच्छाग्रही के नाते हमारा रोल भी वैसा ही होना चाहिए। स्वच्छता का यह संदेश समाज के हर व्यक्ति और हर तबके तक पहुंचे, ऐसी हमारी कोशिशें होनी चाहिए।'

मोदी ने आगे कहा, 'स्वच्छ भारत अभियान ने देश की करोड़ों-करोड़ महिलाओं की जिंदगी जिस तरह बदली है, उससे आप भली-भांति परिचित हैं। एक शौचालय के निर्माण से महिला को सम्मान, सुरक्षा और स्वास्थ्य, तीनों मिल रहा है। मुझे बताया गया है कि अब तो बिहार में भी शौचालयों को ‘इज्जत घर’ कहकर बुलाया जाने लगा है।'

पीएम ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में पूरे देश में करीब 26 लाख शौचालयों का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा, 'ये लोगों की इच्छाशक्ति ही है कि 4 अप्रैल, यानि पिछले एक हफ्ते में, जिस दौरान सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह सप्ताह मनाया गया है, बिहार, यूपी, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर में लगभग 26 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया है।'

पीएम ने कहा, 'पिछले एक हफ्ते में बिहार में 8 लाख 50 हजार से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया है। ये गति और प्रगति कम नहीं है। मैं बिहार के लोगों को, प्रत्येक स्वच्छाग्रही को और राज्य सरकार को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।'

कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास

बिहार यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा, 'आज लगभग 900 करोड़ रुपए के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया है। औरंगाबाद से चोरदहा का जो सेक्शन अभी 4 लेन का है, उसे 6 लेन बनाने का काम आज से शुरू हो रहा है। ये प्रोजेक्ट बिहार और झारखंड, दोनों राज्यों के लोगों को फायदा पहुंचा पहुंचाएगा।'

पीएम ने आगे कहा, 'चंपारण सत्याग्रह के सौ वर्ष के अवसर पर मुझे एक नई ट्रेन का शुभारंभ करने का भी अवसर मिला है। ये ट्रेन कटिहार से पुरानी दिल्ली तक चला करेगी। इसका नाम विशेष रूप से 'चंपारण हमसफर एक्सप्रेस' रखा है। आधुनिक सुविधाओं से लैस ये ट्रेन, दिल्ली आने-जाने में आपके लिए बहुत मददगार साबित होगी। आज मधेपुरा में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री के फेज वन का भी लोकार्पण किया गया है। ये फैक्ट्री दो कारणों से अहम है। एक तो ये मेक इन इंडिया का उत्तम उदाहरण है, और दूसरा, ये इस क्षेत्र में रोजगार का भी बड़ा माध्यम बन रही है।'

साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन

पीएम ने कहा, 'स्वच्छ ईंधन पर जोर और उज्जवला योजना की सफलता की वजह से सिलेंडर की मांग भी बढ़ी है। चंपारण और आसपास के लोगों को गैस सिलेंडर की दिक्कत ना हो, इसके लिए मोतिहारी और सुगौली में LPG प्लांट लगाने के प्रोजेक्ट्स का आज शिलान्यास आज किया गया है। अब तक देश में साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को गैस का मुफ्त कनेक्शन दिया जा चुका है।'

गंगा के लिए भी कई सौगात

पीएम मोदी ने बताया कि गंगा नदी की सफाई को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने कहा, 'गंगा तट के किनारे बने गांवों को प्राथमिकता के आधार पर खुले में शौच से मुक्त बनाया जा रहा है। गंगा किनारे बसे गांवों में कचरे के प्रबंधन की योजनाएं लागू की जा रही हैं, ताकि गांव का कचरा नदी में ना बहाया जाए। जल्द ही गंगा तट पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा। घर या फैक्ट्री के गंदे पानी को गंगा में जाने से रोकने के लिए बिहार में अब तक 3 हजार करोड़ से ज्यादा के 11 प्रोजेक्ट की मंजूरी दी जा चुकी है। इस राशि से 1100 किलोमीटर से लंबी सीवेज लाइन बिछाने की योजना है।'

100 करोड़ की लागत से वॉटर सप्लाई योजना

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'स्वच्छता का संबंध पानी से भी है। बेतिया को पीने के साफ पानी के लिए जूझना ना पड़े, इसके लिए अमृत योजना के तहत तकरीबन 100 करोड़ रुपए की लागत से वॉटर सप्लाई योजना का शिलान्यास किया है। इसका सीधा लाभ डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा। आज जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें मोतिहारी झील के जीर्णोधार का प्रोजेक्ट भी शामिल है। हमारा मोतिहारी शहर, जिस झील के नाम पर जाना जाता है, जो चंपारण के इतिहास का हिस्सा है, उसके पुनरुद्धार का कार्य आज से शुरु हो रहा है।'

पीएम ने बिहार के सीएम का किया समर्थन

बिहार के सीएम नीतीश कुमार का समर्थन करते हुए पीएम ने कहा, 'नीतीश जी और सुशील जी के नेतृत्व में बिहार ने जो कार्य बीते दिनों करके दिखाया है, उसने सभी का हौसला बढ़ा दिया है। बिहार एक मात्र ऐसा राज्य था, जहां स्वच्छता का दायरा 50% से कम था। लेकिन मुझे बताया गया कि एक हफ्ते के स्वच्छाग्रह अभियान के बाद बिहार ने इस बैरियर को तोड़ दिया। 

महात्मा गांधी, विनोबा और जयप्रकाश पर बोले पीएम मोदी

महात्मा गांधी के लिए पीएम मोदी ने कहा, 'पिछले सौ वर्ष में भारत की 3 बड़ी कसौटियों के समय बिहार ने देश को रास्ता दिखाया है। जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था, तो बिहार ने गांधी जी को महात्मा बना दिया, बापू बना दिया। 

वहीं विनोबा और जयप्रकाश पर पीएम बोले कि स्वतंत्रता के बाद जब करोड़ों किसानों के सामने भूमिहीनता का संकट आया, तो विनोबा जी ने भूदान आंदोलन शुरू किया। तीसरी बार, जब देश के लोकतंत्र पर संकट आया, तो जयप्रकाश जी उठ खड़े हुए और लोकतंत्र को बचा लिया।

मोदी ने बिहार की जनता को किया नमन

पीएम ने कहा, 'चलो चंपारण के नारे के साथ, हजारों स्वच्छाग्रही यहां जुटे हैं। आपके इस उत्साह, इस उमंग, इस ऊर्जा को, राष्ट्र निर्माण के प्रति आपकी आतुरता को, बिहार के लोगों की अभिलाषा को, मैं प्रणाम करता हूं, नमन करता हूं। 100 वर्ष पूर्व चंपारण में देशभर से लोग आए थे, गांधी जी के नेतृत्व में गली-गली जाकर काम किया था। सौ वर्ष बाद आज उसी भावना पर चलते हुए, देश के अलग-अलग हिस्सों के आए लोगों ने, यहां के उत्साही नौजवानों, स्वच्छाग्रहियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है।'

मोदी ने आगे कहा, 'जो लोग कहते हैं कि इतिहास खुद को दोहराता नहीं है, वो यहां आकर देख सकते हैं कि कैसे 100 वर्ष पहले का इतिहास, आज फिर साक्षात, हमारे सामने खड़ा है। चंपारण की इस पवित्र भूमि पर जनआंदोलन की ऐसी ही तस्वीर 100 वर्ष पहले दुनिया ने देखी थी और आज एक बार फिर देख रही है।'

'चंपारण हमसफर एक्सप्रेस' को दिखाई हरी झंडी

पीएम ने 'चंपारण हमसफर एक्सप्रेस' को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर कटिहार स्टेशन से रवाना किया। उन्होंने मधेपुरा विद्युत इंजन कारखाना में निर्मित पहले विद्युत इंजन को हरी झंडी दिखाई। 

इसके साथ ही पीएम मोदी 1111.56 करोड़ रुपये की लागत वाली चार सीवरेज परियोजनाओं की आधारशिला रखी। चारों परियोजनाएं कुल 60 एमएलडी क्षमता वाले नए सीवेज शोधन संयंत्र (एसटीपी) की स्थापना सुनिश्चित करेंगी। इसके साथ ही पटना के सैदपुर एवं पहाड़ी क्षेत्रों (जोन) में 376.12 किलोमीटर का सीवर नेटवर्क बिछाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: आरक्षण के विरोध में भारत बंद, सभी राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री ने जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी, उसमें पटना के सैदपुर जोन में 431.22 करोड़ रुपये की लागत वाली 172.50 किलोमीटर लंबे सीवरेज नेटवर्क, पटना के पहाड़ी सीवरेज जोन में 167.80 करोड़ रुपये की 87.696 किलोमीटर लंबे सीवरेज नेटवर्क को बिछाना, पटना के पहाड़ी सीवरेज जोन में 364.90 करोड़ रुपये की 115.93 किलोमीटर लंबे सीवरेज नेटवर्क को बिछाना और पटना के पहाड़ी सीवरेज जोन में 147.64 करोड़ रुपये की लागत वाले 60 एमएलडी की क्षमता वाले एसटीपी को विकसित करना शामिल है।

पटना के सैदपुर जोन वाले समझौते पर पहले ही हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।

इनके अलावा पटना के कर्मलीचक, दीघा और कंकड़बाग सीवरेज जोन में तीन और परियोजनाओं पर कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा, ताकि कुल मिलाकर 150 एमएलडी की एसटीपी क्षमता सृजित की जा सके और 534.54 किलोमीटर लंबा सीवरेज नेटवर्क बिछाया जा सके। इन तीन परियोजनाओं में से दो परियोजनाओं को हाईब्रिड वार्षिकी आधारित पीपीपी मोड पर क्रियान्वित किया जाएगा।

इन परियोजनाओं के तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पटना में कुछ भी अशोधित जल गंगा नदी में प्रवाहित न हो और सीवर लाइनें इस शहर के प्रत्येक घर में जरूर पहुंच जाएं। इनके अलावा, 'नमामि गंगे' कार्यक्रम के तहत बिहार में वर्तमान समय में 5042.11 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 29 परियोजनाओं का क्रियान्वयन जारी है।

(IANS इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: अमेरिका से आयात शुल्क में छूट देने की मांग करेगा भारत