/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/17/pm-modi-on-corona-20.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना (coronavirus) के खिलाफ जारी जंग और चीन से सीमा पर तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार शाम 4 बजे देश को संबोधित करने जा रहे हैं. पहली बार है कि पीएम मोदी ना तो सुबह और ना ही रात में बल्कि शाम 4 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
Prime Minister Narendra Modi will address the nation at 4 PM tomorrow: Office of the Prime Minister (PMO) pic.twitter.com/PwIgD7xZSj
— ANI (@ANI) June 29, 2020
इसे भी पढ़ें: चीनी सामानों को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, टिकटॉक सहित 59 ऐप बैन
भारत की तरफ आंख उठाने वालों को मिलेगा करारा जवाब
बता दें कि बीते रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-चीन तनाव पर कहा था कि लद्दाख में भारत की तरफ आंख उठाने वालों को करारा जवाब मिला है. भारत मित्रता निभाना जानता है तो आंख में आंख डालकर चुनौती देना भी जानता है. अपने वीर-सपूतों के बलिदान पर, उनके परिजनों में गर्व की जो भावना है, देश के लिए जो ज़ज्बा है - यही तो देश की ताकत है. आपने देखा होगा, जिनके बेटे शहीद हुए, वो माता-पिता, अपने दूसरे बेटों को भी, घर के दूसरे बच्चों को भी, सेना में भेजने की बात कर रहे हैं.
भारत ने चीन के 59 ऐप को किया बैन
वहीं सोमवार भारत सरकार ने चीन को दिया बड़ा झटका यूसी ब्राउजर, टिकटॉक, शेयर इट सहित 59 चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि चीन को लेकर पीएम मोदी मंगलवार को कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
और पढ़ें: मोदी सरकार ने UNLOCK 2 के लिए गाइडलाइंस जारी की, 31 जुलाई तक ये चीजें रहेंगी बंद
गलवान घाटी में चीन की करतूत आई थी सामने
गौरतलब है कि 15-16 जून की दरमियानी रात को लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए हिंसक झड़प में कर्नल समेत भारत के 20 जवानों की जान चली गई थी और 70 से अधिक सैनिक घायल हो गए थे. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच सीमा पर तनातनी जारी है.
Source : News Nation Bureau