प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक बार फिर से लोगों को विश्वास दिलाया कि ये बुरा वक्त गुजर जाएगा. उन्होंने कहा कि ये अभूतपूर्व संकट है, लेकिन रुकना नहीं है और थकना नहीं है. देश को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत में आत्मनिर्भरता अभियान की शुरुआत की. पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस संकट के समय में लोकल ने ही हमें बचाया है. हमारी जरूरत पूरी की है. संकट ने हमें सिखाया है कि लोकल को बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि न सिर्फ लोकल खरीदें बल्कि लोकल का प्रचार करें. लोकल के लिए वोकल बनें.
इसे भी पढ़ें:जानें क्या था Y2K संकट, जिसे भारतीयों ने पूरी दुनिया को निकाला था, PM Modi ने अपने संबोधन में किया जिक्र
उन्होंने कहा कि जिस बड़े ब्रांड को आप जानते हैं वो भी कभी लोकल ही था. लेकिन जब वहां के लोगों ने उस पर गर्व करना शुरू कर दिया तब ये लोकल ग्लोबल बन गए. इसलिए हमें भी अब आत्मनिर्भर बनना है. लोकल का वोकल बनना है. हमें ना सिर्फ लोकल प्रोडक्ट खरीदने हैं, बल्कि उसका गर्व से प्रचार भी करना है. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश ऐसा कर सकता है. भारत को आत्मनिर्भर बनाना है.
और पढ़ें:नए नियमों के साथ आएगा लॉकडाउन 4.0, पीएम मोदी ने कही ये बात...
पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ राहत पैकेज का ऐलान करते हुए कहा कि ये आर्थिक पैकेज आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए मजबूत कड़ी साबित होगा. ये भारत की जीडीपी का 10 प्रतिशत है. इसके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को मजबूती मिलेगी.
Source : News Nation Bureau