कोरोना वायरस का कहर लगातार पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. भारत में भी कोरोना के मामले 70 हजार से ज्यादा हो चुके हैं. इसी बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कोरोना वायरस को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें की. आइए जानतें हैं 5 खास बातें जो पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर कही.
- पीएम मोदी ने कहा कि एक वायरस ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. हमने ऐसा संकट न देखा और न ही सुना है. निश्चित तौर पर मानव जाति के लिए अल्पकल्पनीय है. 24 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं और हाजारों लोगों की जान जा चुकी है.
- कोरोना वायरस मुसीबत है. लेकिन यह एक अवसर भी है. कोरोना वायरस का जब पहला केस भारत में आया था उस वक्त हमारे यहां न तो PPE किट बनती थी और न ही N95 मास्क बनते थे. लेकिन आज स्थिति ऐसी है कि भारत स्वंय हर रोज करीब दो लाख PPE किट और 2 लाख N95 मास्क बना रहा है.
- कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन करना पड़ा है. ठेला लगाने वाले, पटरी पर सामान बेंचने वाले, श्रमिक साथी, घरों में काम करने वाले लोगों ने इस दौरान बहुत कष्ट झेले हैं. यह उनकी त्याग और तपस्या है. सभी ने इनकी अनुपस्थिति को महसूस किया है. अब हमारा कर्तव्य है उन्हें ताकतवर बनाने का.
- कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन का चौथा चरण पिछले तीन लॉकडाउन से एकदम अलग होगा. Lockdown 4 पूरी तरह नए रूप रंग और नियमों वाला होगा. राज्यों से मिलने वाले सुझावों के आधार पर जानकारी 18 मई से पहले दे दी जाएगी.
- पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस एक महामारी है और गंभीर समस्या भी. मुझे यकीन है कि हम नियमों का पालन करते हुए इससे लड़ेंगे भी और आगे भी बढ़ेंगे. अपने परिवार और करीबियों का ख्याल रखिए.