logo-image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2017 बैच के आईएएस अधिकारियों से की मुलाकात

नरेंद्र मोदी ने साल 2017 बैच के नवनियुक्त आईएएस अधिकारियों से मुलाकात की है.

Updated on: 03 Jul 2019, 07:42 AM

highlights

  • PM मोदी ने 2017 बैच के IAS अधिकारियों से मुलाकात की
  • इस बैठक का उद्देश्य कामकाज में नवीनता और ताजगी का संचार
  • अधिकारी सरकार और जनता के बीच तालमेल बनाकर काम करें

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2017 बैच के नवनियुक्त आईएएस अधिकारियों से मुलाकात की है. इन आईएस अफसरों को हाल ही में भारत सरकार में सहायक सचिव नियुक्त किया गया है. पीएम मोदी ने इन नवनियुक्त आईएस अधिकारियों से बात चीत की. पीएम मोदी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार के कामकाज में नवीनता और ताजगी के संचार का प्रसार करना है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम अनुभव और ताजगी से जुड़ी प्रणाली के लिए उपयोगी रहेगा.

यह भी पढ़ें-महिला और 2 मासूम बच्चियों की हत्या कर हैवान ने शव को उबालकर कुत्ते को खिलाया

इस दौरान पीएम मोदी ने आईएएस अधिकारियों से कहा कि उन्हें जो काम दिया गया है उसे नए तरीके से और नागरिकों को ध्यान में रखते हुए पूरा करना चाहिए ताकि उनकी सरकार और जनता के बीच का तालमेल उचित तरीके से बना रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें नए और "नागरिक केंद्रित" दृष्टिकोण से दिए गए कार्यों को पूरा करना चाहिए.

यह भी पढ़ें-Top -10 News: अगले 72 घंटों में दिल्ली में मॉनसून आने की संभावना समेत देखें 10 बड़ी खबरें