Alia-Ranbir Kapoor: स्पोर्ट्स लुक में मैच एंजॉय करते दिखे आलिया-रणबीर, क्यूट फोटो वायरल

इंटरनेट पर वायरल वीडियो में फैंस रणबीर और आलिया की रोमांटिक केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस ने उन्हें फेवरेट जोड़ी कहकर प्यार जताया.

इंटरनेट पर वायरल वीडियो में फैंस रणबीर और आलिया की रोमांटिक केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस ने उन्हें फेवरेट जोड़ी कहकर प्यार जताया.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Alia Ranbir Kapoor

Alia Ranbir Kapoor( Photo Credit : social media)

Alia Bhatt Ranbir Kapoor: एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल में से एक हैं. शादी के बाद से ये जोड़ी फैंस की फेवरेट बनी हुई है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ आउटिंग करते नजर आते हैं. दोनों दोस्तों, परिवार और एक-दूसरे के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर ये कपल #Ralia के नाम से पॉपुलर है. हाल में रणबीर और आलिया ने मुंबई में एक सुपर लीग मैच (Super League match) का आनंद लिया था. दोनों ने मैच एंजॉय करते हुए साथ में  बहुत अच्छा समय बिताया.  दोनों स्टेडियम में मैच के दौरान हूटिंग कर रहे थे और खुशी बिखेर रहे थे. सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया के वीडियो वायरल हो रहे हैं. स्पोर्ट्स लुक में दोनों काफी कूल और ग्लैमरस दिख रहे हैं. 

Advertisment

इंटरनेट पर फोटोज वायरल
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने मुंबई में एक सुपर लीग मैच में देखा था. फ़ुटबॉल खेल के दौरान दोनों काफी खुश नजर आए. कपल की ताली बजाते हुए तस्वीरें तेजी से ऑनलाइन फैल गईं. मैच के बाद, उन्होंने मैदान पर भी कदम रखा, जिससे भीड़ में हलचल मच गई. मैच के लिए रणबीर और आलिया ने काफी कूल स्पोर्टी लुक कैरी किया था. रणबीर जहां कैजुअल ट्राउजर-टीशर्ट में थे. वहीं आलिया ने ब्राउन कलर का मैचिंग शॉर्ट्स और शर्ट पहना था. एक्ट्रेस बेहद क्यूट लग रही थीं. 

नो मेकअप लुक में दिखीं आलिया
फुटबॉल मैच का आनंद लेने के लिए आलिया ने नो-मेकअप लुक अपनाया था. मैदान में अपने बेटर हाफ के साथ टहलते हुए दीवा के चेहेर पर ग्लो साफ देखा जा सकता है. वो मिनिमल मेकअप में भी काफी खूबसूरत लग रही थीं. आलिया ने एक स्पोर्टस कैप से इसे और क्लासी बना दिया था. 

फैंस को पसंद आई दोनों की केमिस्ट्री
इंटरनेट पर फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद रणबीर और आलिया के फैंस ने उनपर खूब प्यार लुटाया. सभी उनके इस कैजुअल लुक से इम्प्रैस दिख रहे थे. एक फैन ने लिखा, "सबसे मनमोहक बी-टाउन जोड़ी आरके आलिया," "क्यूटीपी आलिया," "मेरी पसंदीदा जोड़ी." 

Source : News Nation Bureau

रणबीर कपूर Bollywood News in Hindi बॉलीवुड न्यूज सुपर लीग मैच Super League match Entertainment News in Hindi आलिया भट्ट Alia Bhatt Ranbir Kapoor
Advertisment