logo-image
लोकसभा चुनाव

दरभंगा, धनबाद, पं. दीन दयाल उपाध्याय स्टेशनों में यात्रियों को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधा

दरभंगा, धनबाद, पं. दीन दयाल उपाध्याय स्टेशनों में यात्रियों को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधा

Updated on: 27 Jul 2021, 10:35 PM

हाजीपुर (बिहार):

स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत पूर्व में चयनित पांच स्टेशनों के अलावा सीतामढ़ी, दरभंगा, बरौनी, धनबाद और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन का पुनर्विकास कर उसे विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त किया जाएगा।

इन पांच स्टेशनों के चयन के बाद पूर्व मध्य रेल में अब कुल 10 स्टेशनों का पुनर्विकास कर उसे अत्याधुनिक विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य रेल भूमि विकास प्राधिकरण यानी आरएलडीए द्वारा किया जाना है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले गया, राजेंद्र नगर टर्मिनल, मुजफ्फपुर, बेगूसराय एवं सिंगरौली स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास के रूप में विकसित करने की पहल शुरू की जा चुकी है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि स्टेशन पुनर्विकास का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षा, बेहतर एवं सुखद यात्रा अनुभव तथा विश्वस्तरीय यात्री सुविााएं प्रदान करना है।

स्टेशन को विश्वस्तरीय एवं अत्याधुनिक सुविधा से लैस करते हुए स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा। इसके अलावा रेलवे की जमीन पर मल और मल्टीपर्पज बिल्डिंग बनाई जाएंगी।

स्टेशन का विकास सौर ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता उपकरण और हरित इमारत मानकों के अनुसार किया जाएगा। स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट एवं प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट लगाए जाएंगे, जिससे एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में यात्रियों को सुविधा हो।

उन्होंने बताया कि पुर्नविकास के क्रम में दिव्यांगजनों के लिए भी सभी सुविााएं जैसे रैम्प, ब्रेल लिपि प्रदान की जाएंगी, जिससे दिव्यांगजन बिना किसी असुविधा के स्वयं भी रेल यात्रा करने में सक्षम हो सकें।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.