logo-image
लोकसभा चुनाव

गाजियाबाद : कूड़े में मिला मानव कंकाल, खोपड़ी सहित 7 हड्डियां बरामद

गाजियाबाद : कूड़े में मिला मानव कंकाल, खोपड़ी सहित 7 हड्डियां बरामद

Updated on: 30 May 2023, 01:20 AM

गाजियाबाद:

गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में कूड़े के ढेर पर एक मानव कंकाल मिला है। खोपड़ी सहित कुल सात हड्डियां मिली हैं। पुलिस मान रही है कि ये हड्डियां किसी कब्रिस्तान से निकाली हुई हो सकती हैं, जिन्हें तंत्र-मंत्र में प्रयुक्त करने के बाद यहां फेंक दिया गया हो। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस ने बताया, नंदग्राम थाना क्षेत्र में घूकना मोड़ के आसपास डंपिंग प्लेस है। कुछ खाली प्लॉट में लोग कूड़ा-करकट डाल देते हैं, इस वजह से वहां काफी कूड़ा इकट्ठा हो गया है। सोमवार देर शाम एक व्यक्ति की नजर वहां पड़े नरमुंड पर दिखी। इसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। यूपी-112 कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने खोपड़ी को कब्जे में ले लिया। शरीर के बाकी अंगों के लिए खोजबीन की।

पुलिस ने बताया कि कूड़े के ढेर से एक खोपड़ी, दो हाथ, दो पैर के कंकाल सहित कुल सात हड्डियां मिली हैं। ये अस्थियां पूरी तरह सूख चुकी थीं। ऐसा लग रहा था, जैसे काफी पुरानी हों।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.