'पहले LAC तक पहुंचने में 14 दिन लगते थे, अब महज 1 दिन में पहुंच जाती है भारतीय सेना'

वर्ष 1962 में जहां भारतीय सेना को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) तक पहुंचने में 16 से 18 दिन का समय लगता था, वहीं अब सेना को यहां तक पहुंचने में महज एक दिन का ही समय लगता है.

वर्ष 1962 में जहां भारतीय सेना को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) तक पहुंचने में 16 से 18 दिन का समय लगता था, वहीं अब सेना को यहां तक पहुंचने में महज एक दिन का ही समय लगता है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
LAC

'पहले LAC तक 14 दिन में पहुंचती थी भारतीय सेना, अब लगता है महज 1 दिन'( Photo Credit : IANS)

वर्ष 1962 में जहां भारतीय सेना को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) तक पहुंचने में 16 से 18 दिन का समय लगता था, वहीं अब सेना को यहां तक पहुंचने में महज एक दिन का ही समय लगता है. चीन इसी बात से हताश है. पूर्व सर्विस लीग लद्दाख क्षेत्र के अध्यक्ष सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर सोनम मुरुप ने भारतीय सेना के लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट में अपने दिनों को याद करते हुए आईएएनएस से कहा कि भारतीय सेना अब वह नहीं है, जो 1962 में हुआ करती थी. सेवानिवृत्त सैनिक ने कहा, '1962 के युद्ध के दौरान कमियां थीं और हमने अपनी जमीन खो दी थी, लेकिन अब भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना पूरी तरह से प्रशिक्षित, सशस्त्र और सुसज्जित हैं. लेकिन इससे भी अधिक अब हमारे पास सड़कें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचा है, जो इससे पहले हमारे पास नहीं था.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: ब्राजील, फ्रांस और जर्मनी के बाद instagram भारत में देगा ये नया फीचर, लेगा Tik Tok की जगह

'हिंदी-चीनी भाई भाई' के नारे को खारिज करते हुए, जो 1962 के युद्ध से पहले लोकप्रिय था, मुरूप ने कहा, 'हम इसे अब और नहीं कहेंगे. इसके बजाय सभी सैनिक केवल 'भारत माता की जय' और लद्दाखी में 'की सो सो लेरगेलो' (भगवान की विजय) के नारे लगाएंगे और चीन को मात देंगे. यह उत्साह न केवल सैनिकों, बल्कि सेवानिवृत्त सैनिकों के बीच भी जिंदा है. 84 साल की उम्र में भी लद्दाख स्काउट्स के हमारे सैनिकों के पास वापस लड़ने की ताकत और क्षमता है.' मुरूप 1977 में सेना में शामिल हुए थे और 2009 में सेवानिवृत्त हुए.

उन्होंने एक सैनिक के रूप में अपने अनुभवों को याद करते हुए कहा कि वह और अन्य लोग श्योक नदी के रास्ते हथियार, गोला-बारूद, राशन और अन्य सामान लेकर पोर्टर्स (कुली के तौर पर सेना के सहायक) और टट्टू (छोटा घोड़ा) के साथ चले. उन्होंने बताया कि श्योक नदी को कठिन इलाके और उग्र प्रवाह के कारण 'मौत की नदी' के रूप में जाना जाता है. श्योक सिंधु नदी की एक सहायक नदी है, जो उत्तरी लद्दाख से होकर बहती है और गिलगित-बाल्टिस्तान में प्रवेश करती है, जो 550 किलोमीटर की दूरी तय करती है.

यह भी पढ़ें: लोगों को 40 फीसदी मदद देकर सारा क्रेडिट खुद ले जाएगी मोदी सरकार- सीएम ममता बनर्जी ने साधा निशाना

मुरूप ने कहा, 'कभी-कभी हमें इसे एक दिन में पांच बार भी पार करना पड़ता था. कुल मिलाकर हमें नदी को 118 बार पार करना पड़ता था. इसके परिणामस्वरूप हमारी त्वचा खराब हो जाती थी, लेकिन हम आगे बढ़ते रहते थे. यहां तक कि 1980 के दशक तक हमें 12 से 15 दिन लग जाते थे.'

उन्होंने कहा कि आज चीजें बदल गई हैं. पूर्व सैन्य दिग्गज ने कहा, 'वर्तमान सरकार ने सड़कें और पुल बनाए हैं. गलवान घाटी पुल 2019 में पूरा हो गया. अब एक या दो दिन में ही सैनिक आराम से वहां पहुंच सकते हैं. हथियारों और राशन को ले जाने के लिए किसी भी तरह के टट्टू, घोड़े या पोर्टर्स की जरूरत नहीं है.' उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि उस बिंदु पर चीन आत्म-आश्वस्त था, लेकिन अब वो चिंतित है कि क्षेत्र में भारतीय सेना की तैनाती और बुनियादी ढांचे में कोई कमजोरी नहीं है. लद्दाख स्काउट्स के सेवानिवृत्त सैनिक ने कहा, 'इसलिए वे आक्रामकता के साथ अपनी निराशा व्यक्त कर रहे हैं. हमें चीन पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: भारत के आगे फिर झुका चीन, पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 से 2 किमी पीछे हटी चीनी सेना

लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट को 'स्नो वारियर्स' (बर्फ के योद्धा) और भारतीय सेना की 'आंख और कान' के तौर पर जाना जाता है, जिसकी लद्दाख में पांच लड़ाकू बटालियन हैं. पहाड़ी युद्ध में विशेषज्ञ लद्दाख स्काउट्स भारतीय सेना की सबसे सुशोभित रेजीमेंटों में से एक है, जिसके पास 300 वीरता पुरस्कार और प्रशंसा पत्र हैं, जिनमें महावीर चक्र, अशोक चक्र और कीर्ति चक्र शामिल हैं.

indian-army LAC Ladakh India China Border
      
Advertisment