logo-image

नोटबंदी पर सियासी संग्राम के बीच राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले पीएम मोदी

नोटबंदी के फैसले पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से चर्चा की। राष्ट्रपति ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा, 'वक्त आने पर आएंगे नतीजे।'

Updated on: 18 Nov 2016, 10:55 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने नोटबंदी के फैसले पर चर्चा की। राष्ट्रपति मुखर्जी ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा, 'वक्त आने पर आएंगे नतीजे।'

आमलोगों को हो रही परेशानी के कारण ज्यादातर विपक्षी दलों ने नोटबंदी के फैसले की आलोचना की है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली में सत्तारूढ़ आप के नेताओं ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की थी और इससे हो रही परेशानी से अवगत कराया था।

और पढ़ें: चिदंबरम ने किया तंज, नोटबंदी पर कलाबाज़ी दिखाने की कोशिश कर रही है सरकार

500 और 1000 रुपये पर प्रतिबंध की गूंज संसद में उठा। विपक्षी दल के हंगामें के कारण संसद के दोनों सदन बाधित हुए हैं। राज्यसभा में बुधवार की कार्यवाही के बाद एक भी विधायी कार्य नहीं हो पाया है। कुछ ऐसा ही मंजर लोकसभा में भी देखने को मिल रहा है। विपक्षी दल के सदस्य नोटबंदी को लेकर दोनों सदनों में प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहे हैं।

और पढ़ें: ब्लैक मनी को व्हाइट कराने वालों की अब खैर नहीं, सरकार करेगी सख्त कार्रवाई