उद्धव ठाकरे की चेतावनी- जिसे मेरी सरकार गिरानी है गिराए, फिर देखता हूं मैं

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार संकट में घिरी तो महाराष्ट्र में भी सरकार को गिराने की साजिश पर राज्य के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने तीखे शब्दों में चेतावनी दी है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Uddhav

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस की सरकार संकट में घिरी तो महाराष्ट्र में भी सरकार को गिराने की साजिश पर राज्य के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने तीखे शब्दों में चेतावनी दी है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का कहना है कि जिस किसी को मेरी सरकार गिरानी है वो गिराए,  फिर देखता हूं मैं. ठाकरे ने कहा कि इंतजार किसका है? सरकार गिराओ, अब सरकार तीन पहियों वाली है. वह गरीबों का वाहन है. लेकिन स्टेरिंग मेरे हाथ में ही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: देबीजेपी संविधान की धज्जियां उड़ा कर रही लोकतंत्र की हत्या, कांग्रेस का बड़ा हमला

शिवसेना के मुखपत्र सामना के एक इंटरव्यू में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि बुलेट ट्रेन या रिक्शा में से किसी में चुनाव करना पड़ा तो मैं रिक्शा ही चुनूंगा. मैं गरीबों के साथ खड़ा रहूंगा. मैं अपनी यह भूमिका बदलता नहीं हूं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कोई ऐसी सोच न बनाए, क्योंकि अब मैं मुख्यमंत्री बन गया हूं. मतलब बुलेट ट्रेन के पीछे खड़ा रहूंगा. मैंने इतना ही कहा कि मैं सीएम होने के नाते सर्वांगीण विकास करूंगा. 

यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat: कोरोना अभी भी उतना ही खतरनाक जितना पहले था- पीएम मोदी

इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या' ऑपरेशन लोटस' महाराष्ट्र में सफल होगा या नहीं? इस सवाल के जवाब में उद्धव ठाकरे ने कहा, 'करके देखो ना. मैं भविष्यवाणी कैसे कर सकता हूं? आप जोड़-तोड़ करके देखो.' उन्होंने कहा कि एक महत्वपूर्ण क्या है कि विपक्ष में कोई भी ऐसा नेता दिखा दो, जो दूसरी पार्टी में जाकर सर्वोच्च पद पर पहुंचा है या मुख्यमंत्री बना है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'आपको आपकी पार्टी में ऐसा क्या नहीं मिलता, जो आप दूसरी पार्टी में जाते हैं. कई ऐसे उदाहरण हैं.' उन्होंने कहा, 'ऐसे तोड़फोड़ होता है, उसके पीछे 'इस्तेमाल करो और फेंक दो' यही नीति सभी ने अपनाई है.'

यह भी पढ़ें: Operation Vijay: राजनाथ सिंह की वीर जवानों को श्रद्धांजलि, कहा- दुश्मनों को कारगिल की तरह देंगे मुंहतोड़ जवाब

तीन पहिये वाली सरकार के आरोपों पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, 'सरकार तीन पहिये वाली है, वह गरीबों का वाहन है. मैं इतना ही कहूंगा कि मैं मुख्यमंत्री होने के नाते सभी का विकास करूंगा. लोग मेरे साथ हैं, इसलिए मैं बुलेट ट्रेन ले आऊं, ऐसा नहीं है. तीन पहिया तो तीन पहिया. वह एक दिशा में चलती है. फिर आपका पेट क्यों दुखता है?' इस दौरान ठाकरे ने पूछा कि केंद्र में कितने पहिये हैं? हमारी तो ये 3 पार्टिये वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि केंद्र में कितने दलों की सरकार है, बताओ? सीएम उद्धव ने कहा कि पिछली बार जब मैं एनडीए की बैठक में गया तो 30-35 पहिए थे. मतलब रेलगाड़ी थी.

Uddhav Thackeray congress rajasthan maharastra Shiv Sena
      
Advertisment