logo-image

Mann Ki Baat Live: पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मनसूबे पालकर भारत की भूमि हथियाने का दुस्साहस किया- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को देशवासियों से 'मन की बात' करते हैं. आज यानी 26 जुलाई को भी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

Updated on: 26 Jul 2020, 12:04 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को देशवासियों से 'मन की बात' करते हैं. आज यानी 26 जुलाई को भी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का ये कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे शुरू होगा. वह आकाशवाणी पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में उन बच्चों से बात की जिन्होंने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

साथियों, 7 अगस्त को National Handloom Day है. भारत का Handloom, हमारा Handicraft, अपने आप में सैकड़ो वर्षों का गौरवमयी इतिहास समेटे हुए है: पीएम नरेंद्र मोदी

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

साथियों, अभी कुछ दिन बाद रक्षाबंधन का पावन पर्व आ रहा है. मैं, इन दिनों देख रहा हूँ कि कई लोग और संस्थायें इस बार रक्षाबंधन को अलग तरीके से मनाने का अभियान चला रहें हैं. कई लोग इसे Vocal for local से भी जोड़ रहे हैं, और, बात भी सही है - पीएम 

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

लद्दाख में एक विशिष्ट फल होता है जिसका नाम चूली या apricot यानी खुबानी है. दूसरी ओर कच्छ में किसान Dragon Fruits की खेती के लिए सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। आज कई किसान इस कार्य में जुटे हैं। फल की गुणवत्ता और कम ज़मीन में ज्यादा उत्पाद को लेकर काफी innovation किये जा रहे हैं- पीएम

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

North East में bamboo यानी, बाँस, कितनी बड़ी मात्रा में होता है, अब, इसी बाँस से त्रिपुरा, मणिपुर, असम के कारीगरों ने high quality की पानी की बोतल और Tiffin Box बनाना शुरू किया है: पीएम

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

बिहार में कई women self help groups ने मधुबनी painting वाले mask बनाना शुरू किया है, और देखते-ही-देखते, ये खूब popular हो गये हैं. ये मधुबनी mask एक तरह से अपनी परम्परा का प्रचार तो करते ही हैं, लोगों को, स्वास्थ्य के साथ, रोजगारी भी दे रहे हैं: पीएम

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

सकारात्मक approach से हमेशा आपदा को अवसर में, विपत्ति को विकास में बदलने में मदद मिलती है. हम कोरोना के समय भी देख रहे हैं, कि कैसे देश के युवाओं-महिलाओं ने talent और skill के दम पर कुछ नये प्रयोग शुरू किये हैं: पीएम

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

मैं, आप से आग्रह करूंगा जब भी आपको mask के कारण परेशानी feel होती हो, मन करता हो उतार देना है, तो, पल-भर के लिए उन Doctors का स्मरण कीजिये, उन नर्सों का स्मरण कीजिये, हमारे उन कोरोना वारियर्स का स्मरण कीजिये: पीएम

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

लेकिन कोरोना का खतरा टला नहीं है. कई स्थानों पर यह तेजी से फैल रहा है. हमें बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. चेहरे पर मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना, लगातार हाथ धोना, कहीं पर भी थूकना नहीं, साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना- यही हमारे हथियार हैं जो हमें कोरोना से बचा सकते हैं- पीएम मोदी

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

पिछले कुछ महीनों से पूरे देश ने एकजुट होकर जिस तरह कोरोना से मुकाबला किया है, उसने अनके आशंकाओं को गलत साबित कर दिया है.  आज हमारे देश में रिकवरी रेट अन्य देश के मुकाबले में बेहतर है.

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कोरोना संकट पर बात करते हुए कहा कि कोरोना अभी भी उतना ही खतरनाक है जितना पहले था

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

मेरा, देश के नौजवानों से आग्रह है, कि आज दिन-भर कारगिल विजय से जुड़े हमारे जाबाजों की कहानियां, वीर-माताओं के त्याग के बारे में, एक-दूसरे को बताएं, share करें- पीएम मोदी

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

आप कल्पना कर सकते हैं–ऊचें पहाडों पर बैठा हुआ दुश्मन और नीचे से लड़ रही हमारी सेना, हमारे वीर जवान लेकिन जीत पहाड़ की ऊंचाई की नहीं,भारत की सेनाओं के ऊंचे हौंसले और सच्ची वीरता की हुई: पीएम नरेंद्र मोदी

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

कारगिल का युद्ध जिन परिस्थितियों में हुआ था, वो भारत कभी नहीं भूल सकता।
पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मनसूबे पालकर भारत की भूमि हथियाने और अपने यहां चल रहे आन्तरिक कलह से ध्यान भटकाने को लेकर दुस्साहस किया था: पीएम नरेंद्र मोदी

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

आज 26 जुलाई है, आज का दिन बहुत खास है। आज ‘कारगिल विजय दिवस’ है। 21 साल पहले आज के ही दिन कारगिल के युद्ध में हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा फहराया था: पीएम नरेंद्र मोदी

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम शुरू हो गया है. इस दौरान वह कारगिल के वीर जवानों को योद कर रहे हैं. उन्होंने कहा, कारगिल दाना मेरे जीवन का अनमोल क्षण था