'सन ऑफ सरदार-2' का ट्रेलर आउट, जस्सी के किरदार ने मचाया धमाल
वैश्विक अस्थिरता से सोने की कीमतें बढ़ी, चांदी ऑल-टाइम हाई पर पहुंची
अब दो घंटे हॉस्पिटल में रहने पर भी मिलेगा मेडिकल क्लेम, कंपनियों ने बदल ली पॉलिसी
उदयपुर फाइल्स : जमीयत उलेमा हिंद ने सेंसर बोर्ड पर लगाया देश का माहौल बिगाड़ने का आरोप
झारखंड : कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने चंद्रशेखर दुबे के निधन पर जताया गहरा दुख, बोले - उनका जाना अपूरणीय क्षति
अमेरिकी नागरिकों को ईरान यात्रा से बचने की सलाह, दोहरी नागरिकता वालों के लिए खतरा अब भी बरकरार
पुण्यतिथि विशेष : सिने जगत के ‘प्राण’, खलनायकी ऐसी कि पर्दे पर देखते ही लोग देते थे 'बद्दुआ'
विकसित भारत' विजन के तहत 2047 तक भारत की शहरी आबादी लगभग 88 करोड़ तक बढ़ने का अनुमान
तो हाथी का डांस देख नहीं होगा आपको यकीन, बारातियों के साथ जमकर किया DANCE

बायोगैस से चलती है कार स्कूटर, IIT दिल्ली ने कर दिखाया कारनामा   

भारत सरकार का इनीशिएटिव है ग्रामीण भारत के लिए तकनीक विकसित करने की कोशिश है. इसमें आईआईटी दिल्ली एक महत्वपूर्ण पार्टनर है.

भारत सरकार का इनीशिएटिव है ग्रामीण भारत के लिए तकनीक विकसित करने की कोशिश है. इसमें आईआईटी दिल्ली एक महत्वपूर्ण पार्टनर है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
biogas

Car scooter on biogas( Photo Credit : social media )

एक गाड़ी जो सवा लाख किलोमीटर चल चुकी है, लेकिन कभी भी सीएनजी डीजल या गैस भरवाने की जरूरत नहीं पड़ी. पीएचडी रिसर्चर के द्वारा बनाया गया एक ऐसा स्कूटर जो 20 पैसे प्रति किलोमीटर की माइलेज के साथ बायोगैस पर चलता है. बायोगैस प्लांट जिसमें रसोई घर के कूड़े बचे हुए फलों के छिलके से 40 दिन  में तैयार हो जाती है. आईटी दिल्ली के प्रोफेसर के साथ हमने अपने सफर की शुरुआत ऐसी गाड़ी से कि जो बायोफ्यूल से चलती है. 1.14 लाख किलोमीटर चल चुकी है.  प्रोफेसर साहब ने बताया कि ना सिर्फ गाड़ी, बिजली और रसोई गैस पर बनाई जा सकती है. दरअसल भारत सरकार का इनीशिएटिव है ग्रामीण भारत के लिए तकनीक विकसित करने की कोशिश है. इसमें आईआईटी दिल्ली एक महत्वपूर्ण पार्टनर है.

Advertisment

बायोगैस के लिए फलों के कूड़े से 40 दिन के अंदर ऐसी गैस बनाई जाती है, जिसका इस्तेमाल बिजली उत्पादन के लिए होता है. इसके साथ गाड़ी भी चलाई जा सकती है. यह गैस बहुत ज्यादा खतरनाक नहीं होती इसलिए मजबूत बैलून में भरकर इसे बड़े होटलों में ट्रांसफर किया जा सकता है. जहां रसोई गैस की जरूरत ज्यादा होती है या फिर सिर्फ 30 रुपये किलो दाम पर गाड़ी चलाने के लिए गैस बन सकती है जो सीएनजी की तुलना में आधे से भी कम है.

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv IIT Car scooter biogas IITdelhi
      
Advertisment