अमेरिकी नागरिकों को ईरान यात्रा से बचने की सलाह, दोहरी नागरिकता वालों के लिए खतरा अब भी बरकरार

अमेरिका ने अपने नागरिकों, खासतौर पर ईरानी मूल के अमेरिकियों को कड़ी चेतावनी जारी की है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि खतरा अभी बिल्कुल भी टला नहीं है.

अमेरिका ने अपने नागरिकों, खासतौर पर ईरानी मूल के अमेरिकियों को कड़ी चेतावनी जारी की है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि खतरा अभी बिल्कुल भी टला नहीं है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
america tammy bruce

अमेरिका की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस Photograph: (social media)

अमेरिका ने अपने नागरिकों, खासतौर पर ईरानी मूल के अमेरिकियों को सख्त चेतावनी दी है कि वे फिलहाल ईरान की यात्रा करने से बचें. विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि बमबारी भले ही थम गई हो, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. यह चेतावनी उस वक्त आई है जब अमेरिका और ईरान के रिश्तों में फिर से तनाव गहराता दिखाई दे रहा है.

Advertisment

क्यों दी गई चेतावनी? 

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट किया कि ईरान दोहरी नागरिकता को मान्यता नहीं देता. ऐसे में अगर कोई अमेरिकी नागरिक, जिनकी जड़ें ईरान में हैं, वहां पकड़ा जाता है, तो उसे अमेरिकी दूतावास की मदद नहीं मिलती. टैमी ब्रूस ने कहा, "हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि फिलहाल ईरान की यात्रा सुरक्षित नहीं है."

इस संदर्भ में अमेरिका ने एक नई वेबसाइट शुरू की है, जो अमेरिकियों को ईरान यात्रा  से जुड़ी हर जानकारी और जोखिम के बारे में आगाह करती है. यह साइट कई भाषाओं  में जानकारी देती है, ताकि संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे.

यात्रा अलर्ट बरकरार, खतरा कम नहीं 

टैमी ब्रूस के मुताबिक अमेरिका के पुराने यात्रा अलर्ट अभी भी प्रभावी हैं. नई वेबसाइट के जरिए खासतौर पर उन लोगों को जानकारी दी जा रही है जो ईरानी मूल के हैं या उनके पास ईरान और अमेरिका दोनों की नागरिकता है. ऐसे लोगों को ईरान में हिरासत में लिए जाने की आशंका अधिक होती है, और कानूनी प्रक्रियाएं वहां काफी जटिल और अपारदर्शी हैं.

राजनीतिक पृष्ठभूमि में तनाव 

यह सलाह ऐसे वक्त में आई है जब पश्चिम एशिया में तनाव गहराया हुआ है. हाल के  हफ्तों में ईरानी सैन्य ठिकानों पर अमेरिकी हमले हुए हैं, जबकि ईरान ने भी कई बार प्रतिशोध की चेतावनी दी है. हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि अमेरिका ईरान के साथ जंग नहीं चाहता. ट्रंप ने यह भी कहा कि ईरान बातचीत के लिए इच्छुक हो सकता है, लेकिन जब तक माहौल स्थिर नहीं होता, तब तक ईरान की यात्रा करना जोखिम भरा है.

क्या यह चेतावनी केवल ईरानी मूल के लोगों के लिए है? 

नहीं, विदेश मंत्रालय की ओर से जारी की गई चेतावनी अमेरिका के सभी नागरिकों के लिए है, लेकिन इसमें विशेष रूप से उन लोगों पर जोर दिया गया है जो ईरान से पारिवारिक या सांस्कृतिक रूप से जुड़े हुए हैं. इसका कारण यह है कि ईरानी अधिकारियों द्वारा ऐसे लोगों को स्थानीय कानूनों के तहत आसानी से निशाना बनाया जा सकता है.

नतीजा: सुरक्षित रहना ही समझदारी है 

अमेरिका की यह चेतावनी सिर्फ एक कागजी निर्देश नहीं है, बल्कि इसके पीछे बीते वर्षों में हुए कई वास्तविक घटनाक्रम हैं जहां अमेरिकी-ईरानी नागरिकों को लंबे समय तक हिरासत में रखा गया और उनके मामलों को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया गया. ऐसे में अमेरिकी नागरिकों के लिए बेहतर यही है कि वे इस चेतावनी को गंभीरता से लें और जब तक हालात पूरी तरह शांत न हो जाएं, ईरान की यात्रा से दूरी बनाए रखें.

(रिपोर्ट: सैयद उवैस अली) 

America Donald Trump America President Donald Trump
      
Advertisment