/newsnation/media/media_files/2025/07/11/viral-elephant-video-on-social-media-2025-07-11-16-53-16.jpg)
वायरल डांस वीडियो Photograph: (ig)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो हमें चौंका देता है, हंसा देता है या हैरान कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी का डांस लोगों को दीवाना बना रहा है. ये वीडियो एक शादी की बारात का बताया जा रहा है, जिसमें सिर्फ बाराती ही नहीं बल्कि एक हाथी भी जोरदार डांस करता हुआ नजर आ रहा है.
बारातियों के साथ करता है डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात में बैंड-बाजे की धुन पर लोग झूमते नजर आते हैं. हर कोई अपनी ही मस्ती में मग्न होकर डांस कर रहा होता है. इसी दौरान, बारात में मौजूद एक हाथी अचानक थिरकने लगता है. हाथी का डांस किसी प्रोफेशनल डांसर से कम नहीं दिखता. वो एकदम ताल में पैर उठाता है, सिर हिलाता है और अपनी सूंड भी लय में हिला-हिलाकर नाचता है. जैसे ही लोग हाथी को यूं डांस करता देखते हैं, भीड़ में हंसी और तालियों की गूंज सुनाई देती है.
ये भी पढ़ें- “संविधान नहीं, पहले शरीयत मानेंगे”, युवक की बातें सुनकर कानों पर नहीं होगा विश्वास
क्या हाथी को दी गई थी डांस की ट्रेनिंग
वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इसे खूब पसंद किया. कुछ यूजर्स तो यह तक मान बैठे कि इस हाथी को डांस की खास ट्रेनिंग दी गई होगी. असल में हाथी सिर्फ आसपास के माहौल और म्यूजिक की लय को फील करके झूम रहा होता है. यूजर्स ने हाथी के इस डांस को नेचुरल टैलेंट बताया है.
कई लोगों ने लिखा कि यह वीडियो दिखाता है कि जानवर भी संगीत को महसूस कर सकते हैं. वहीं, कुछ लोगों ने इस पर चिंता भी जताई कि कहीं हाथी को मजबूर तो नहीं किया गया. हालांकि, वीडियो में हाथी की बॉडी लैंग्वेज काफी सहज और खुशी से भरी नजर आती है, जिससे यह साफ होता है कि वह स्वेच्छा से नाच रहा था.
ये भी पढ़ें- युवक के एक तमाचे से डर गया तेंदुआ, जान बचाकर भागने पर हुआ मजबूर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us