/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/27/obaishi-66.jpg)
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी
एडल्टरी कानून पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही एआईएमआईएम (AIMIM) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर तीन तलाक पर लाए गए अध्यादेश को वापस लेने की मांग की है. असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक नहीं कहा है जबकि उच्चतम न्यायालय ने 377 और 497 को असंवैधानिक करार दिया. क्या मोदी सरकार इन फैसलों से सीखेगी और तीन तलाक पर अपने असंवैधानिक अध्यादेश को वापस लेगी?
My opinion is that Triple Talaq ordinance should be challenged in Court because it's a fraud. In first page of the ordinance,govt says that Supreme Court has termed it unconstitutional but SC didn't say any such thing rather it had just set it aside: Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/d5xNY9CAkq
— ANI (@ANI) September 27, 2018
इसके साथ ही ओवैसी न अध्यादेश को बताया फ्रॉड बताते हुए चुनौती देने की बात कही.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एडल्टरी को अपराध के दायरे से बाहर कर दिया. कोर्ट ने अडल्टरी या व्यभिचार मामले में IPC की धारा 497 को असंवैधानिक करार दिया है. मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा ने कहा, 'व्यभिचार अपराध नहीं हो सकता. यह निजता का मामला है. पति, पत्नी का मालिक नहीं है. महिलाओं के साथ पुरुषों के समान ही व्यवहार किया जाना चाहिए.
और पढ़ें : Adultery अपराध नहीं, SC ने IPC 497 को असंवैधानिक बताया, कहा- पत्नी का मालिक नहीं पति
Source : News Nation Bureau