logo-image

मोदी के सिपहसालार और BJP प्रेसिडेंट शाह की संसदीय पारी का आगाज

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नैशनल प्रेसिडेंट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद अमित शाह की संसदीय पारी का आगाज हो गया है।

Updated on: 15 Dec 2017, 02:35 PM

highlights

  • संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ ही बीजेपी के नैशनल प्रेसिडेंट अमित शाह की संसदीय पारी का आगाज हो गया है
  • शाह इस साल अगस्त में गुजरात से राज्यसभा के लिए चुने गए थे और उन्हें राज्यसभा में ट्रेजरी बेंच की पहली पंक्ति में सीट दी गई है

नई दिल्ली:

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नैशनल प्रेसिडेंट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद अमित शाह की संसदीय पारी का आगाज हो गया है।

शाह इस साल अगस्त में गुजरात से राज्यसभा के लिए चुने गए थे। उन्हें राज्यसभा में ट्रेजरी बेंच की पहली पंक्ति में सीट दी गई है, जो नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के बगल में है।

शाह को वेंकैया नायडू वाली सीट दी गई है। नायडू उप-राष्ट्रपति निर्वाचित होने से पहले इसी सीट पर बैठा करते थे। 

शाह के राज्यसभा में पहुंचने से बीजेपी को मजबूती मिलेगी। राज्यसभा में विपक्ष के मुकाबले बीजेपी बचाव की मुद्रा में रही है।

और पढ़ें: SC ने बैंक खातों-मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने की डेडलाइन बढ़ाई