/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/01/anupamaa-today-episode-update-31.jpg)
Anupamaa Today Episode Update( Photo Credit : social media)
Anupamaa Today Episode Update: टीवी के ब्लॉकबस्टर हिट शो अनुपमा में अब आध्या की कहानी आगे बढ़ रही है. धीरे-धीरे अनुपमा और आध्या में दोस्ती बढ़ने लगी है. रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे स्टारर इस शो में जल्द ही नया मोड़ देखने को मिलेगा. शो लगातार टीआरपी में नंबर वन बना हुआ है. दर्शक अब अनुपमा और आध्या के रिश्ते की कडवाहट को खत्म होते देखना चाहते हैं. आध्या को ये अहसास होने लगा है कि उसे अनुपमा की जरूरत है. वो उसके घर में उसका ख्याल रखने के लिए आई है. वहीं अनुज कपाड़िया भी अनुपमा के होने से काफी खुश है. दूसरी ओर श्रुति को अनुपमा से जलन हो रही है. आइए जानते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है?
आध्या और अनुपमा की दोस्ती
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आध्या और अनुपमा के बीच लड़ाई-झगड़े खत्म होते दिखेंगे. शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो इंस्टा फैन पेज पर शेयर किए गए. इनमें दिखाया गया है, जब अनुपमा किचन में काम कर रही होगी तभी आध्या वहां पानी पीने पहुंचेगी. आध्या फ्रिज से बोतल निकालकर पानी पीने लगती है. तो अनुपमा उसे पानी गिलास में लेकर और बैठकर पीने की सलाह देती है. आध्या भी चुपचाप उसकी बात मान लेती है. इसी प्रोमो में आध्या अनुपमा के हाथ के बने खाने को चटकारे लेकर खाती नजर आ रही है. इस मोमेंट को देख फैंस इमोशनल हो गए.
आखिर मिल ही जाएंगी मां-बेटी
फैंस को अनुपमा का ये प्रोमो काफी मजेदार लग रहा है. दर्शक भी इन दोनों के बीच दोस्ती हो जाने का इंतजार कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, यह सच है आप मां से कितने ही नाराज क्यों न हो मां के हाथ के खाने के सामने खुद को रोक नहीं पाते हो..." आखिरकार मां और बेटी मिल ही गईं.
दूसरी ओर श्रुति बीमार है और बिस्तर पर है. वो अनुपमा से जलने लगी है. अनुपमा को अनुज के करीब आते देख श्रुति ज्यादा पजेसिव बिहेवियर दिखा रही है. हालांकि, अनुज, अनुपमा को मास्टर शेफ कॉम्पिटिशन में भाग लेने के लिए उसका हौसला बढ़ाता है. हाालंकि, देखना ये है कि अनुपमा और आध्या एक-दूसरे को मां-बेटी के रूप में स्वीकार करती हैं या नहीं?
Source : News Nation Bureau