logo-image
लोकसभा चुनाव

कोरोना वायरस से बचने के लिए देश के सभी स्कूल और मॉल 31 मार्च तक बंद

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इस संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार लगातार कोशिशों में जुटी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इस जानलेवा वायरस पर लगाम लगाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सच

Updated on: 16 Mar 2020, 11:59 PM

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इस संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार लगातार कोशिशों में जुटी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इस जानलेवा वायरस पर लगाम लगाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश के सभी स्कूल, स्विमिंग पूल, मॉल्स आदि 31 मार्च के लिए बंद कर दिए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के लिए नया हेल्पलाइन नंबर 1075 जारी किया है. कोरोना वायरस के लिए जारी किया गया पुराना नंबर 011-23978046 पहले से चल रहा है

केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए धार्मिक नेताओं से अपील की है कि वो ऐसे आयोजनों से बचें जिसमें बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हों. इसके साथ ही केंद्र ने सभी राज्यों को देशभर के सभी शिक्षण संस्थानों और जिम को बंद करने का निर्देश जारी किया है. देश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है

झारखंड में स्कूल, कॉलेज 14 अप्रैल तक बंद

कोरोनावायरस के संक्रमण के भय को लेकर झारखंड सरकार ने 17 मार्च से 14 अप्रैल तक राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, कोचिंग सेंटर, मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर, म्यूजियम और पार्क को बंद रखने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को विधानसभा में कोरोनावायरस से बचने को लेकर राज्य सरकार द्वारा उठाए गए एहतियाती कदम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रांची समेत सभी प्रमंडलों में आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा और कोरोनावायरस जांच के लिए सेंटर बनाएं जाएंगे. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि एहतियातन झारखंड में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, कोचिंग सेंटर, मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर, म्यूजियम और पार्क को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

हरियाणा में खाली होंगे छात्रावास

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरियाणा के विभिन्न विश्वविद्यालयों में छात्रों को छात्रावास खाली करने के निर्देश जारी किए गए हैं। हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपने गोद लिए गांवों में कोरोना वायरस से बचाव और जागरूकता फैलाने के लिए विशेष समितियों का गठन किया है।

पटना में सभी 6 केस निगेटिव

पटना के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य डॉ़ विद्यापति चौधरी ने सोमवार को बताया कि आज (सोमवार) एक संदिग्ध पीड़ित को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल यहां कोरोना के छह संदिग्ध मरीज भर्ती हैं, जिनकी रिपोर्ट आज आ गई है। सभी के रिपोर्ट निगेटिव हैं।

चीन के राष्ट्रपति के खिलाफ परिवाद पत्र दायर

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर की एक अदालत में कोरोना वायरस के लिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को दोषी ठहराते हुए उनके खिलाफ एक परिवाद पत्र दायर किया गया है. अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कोरोना वायरस को लेकर चीन पर साजिश का आरोप लगाते हुए सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (पश्चिम) की अदालत में उसके राष्ट्रपति शी शिनफिंग और भारत में उसके राजदूत सुन विदोंग के खिलाफ भादंसं की धाराओं 109 बी, 269 और 270 के तहत एक परिवाद पत्र दायर किया. मुज़फ़्फ़रपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र निवासी ओझा द्वारा दायर उक्त परिवाद पत्र पर अगामी 11 अप्रैल को अदालत द्वारा सुनवाई की जाएगी.