logo-image

केजरीवाल को कपिल मिसीबीआई ऑफिस में केजरीवाल की शिकायत करेंगे कपिल मिश्रा, दिल्ली सीएम ने बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र

अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद कजेरीवाल ने एक दिन के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है।

Updated on: 09 May 2017, 09:41 AM

highlights

  • केजरीवाल ने बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र
  • कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर लगाया था पैसे लेना का आरोप

 

नई दिल्ली:

अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद कजेरीवाल ने एक दिन के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। माना जा रहा है कि इस सत्र में वे अपने ऊपर लगे आरपों का जवाब देंगे।

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, 'मैं नौ बजे बड़ा खुलासा करुंगा, सीबीआई ऑफिस जाने को लेकर कहा कि मैं 11.30 तक वहां जाउंगा।'

इससे पहले आम आदमी के नेता और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर पैसे लेने का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा अपनी शिकायतों को लेकर सीबीआई के दफ्तर जाएंगे। वह सीबीआई के सामने अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन की कैश डील और रिश्तेदार के लिए लैंड डील की शिकायत करेंगे।

बताया जा रहा है कि इस दौरान वे आप को मिले चंदे से नेताओं के निजी विदेश दौरे की शिकायत भी करेंगे। इससे पहले सोमवार को कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोप को फिर से दोहराया। उन्होंने आरोप लगाये थे कि सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये दिए।

अपने आरोप में कपिल मिश्रा ने यह भी कहा था कि केजरीवाल के साढ़ू के लिए छतरपुर में 6 एकड़ प्लॉट की डील हुई थी। उन्होंने कहा था कि मैं CBI को सारे सबूत सौंपूंगा।

इसे भी पढ़ेंः कपिल मिश्रा सस्पेंड किए गए, आम आदमी पार्टी की PAC में फैसला, केजरीवाल पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप

आम आदमी पार्टी में 4-5 लोग पैसे का धंधा करते हैं, MCD में टिकट के लिए पैसे लिए गए। उन्होंने कहा कि मैं धमकियों से डरने वाला नहीं हूं और न ही पार्टी छोड़ुंगा।

आईपीएल की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें