श्रीनगर में 3 आतंकवादी हुए ढेर, कश्मीर IG पुलिस ने सुरक्षाबलों को दी बधाई

श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों (Terrorists) को मौत के घाट उतार दिया. सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी पर कश्मीर आईजी पुलिस विजय कुमार ने सभी को बधाई दी है.

श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों (Terrorists) को मौत के घाट उतार दिया. सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी पर कश्मीर आईजी पुलिस विजय कुमार ने सभी को बधाई दी है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
IG

आईजी पुलिस विजय कुमार( Photo Credit : ANI)

श्रीनगर (Srinagar) में रविवार को पुलिस और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों (Terrorists) को मौत के घाट उतार दिया. सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी पर कश्मीर आईजी पुलिस विजय कुमार ने सभी को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं सुरक्षा बलों को बधाई देता हूं क्योंकि यह इतिहास में पहली बार है कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन और अंसार गज़वत-उल हिंद के चार प्रमुख 4 महीने में मारे गए. लीडर्स की मौत से इन संगठनों को भारी नुकसान पहुंचा है.

Advertisment

रविवार को आतंकवादियों के मौत के बाद आईजी पुलिस विजय कुमार मीडिया के सामने रूबरू हुए. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों से सरेंडर के लिए अपील किया गया था पर वो नहीं माने. उन्होंने अंदर से ग्रेनेड फेंका जिसके बाद CRPF और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. तीनों मारे गए हैं, दो की पहचान कर ली गई है एक की करना बाकि है. शवों का पोस्ट मार्टम करवाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: गलवान में भारत ने ड्रैगन को दिया था मुंहतोड़ जवाब, चीन के कर्नल को बनाया गया था बंधक!

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के जूनिमार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकवादियों ने हमला किया. जिसका जवाब देते हुए तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है.

और पढ़ें: चीन की हर हरकत का जवाब देने के लिए रहें तैयार, हाई लेवल मीटिंग में सेना से बोले राजनाथ सिंह

अधिकारी ने बताया कि प्राधिकारियों ने शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं एहतियातन निलंबित कर दी हैं. उन्होंने बताया कि शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों के अधिकतर हिस्सों में लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है.

Source : News Nation Bureau

srinagar encounter kashmir Terrorists
Advertisment