/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/19/jammu1-74.jpg)
2 अलग अभियानो 8 आतंकी ढेर- लेफ्टिनेंट जनरल बग्गावल्ली सोमशेखर( Photo Credit : फोटो- ANI)
जम्मू कश्मीर में जारी दो अलग अभियानों ने सुरक्षाबलों ने 8 आतंकियो को मौत के घाट उतार दिया है, इस बात की जानकारी GOC 15 कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल बग्गावल्ली सोमशेखर राजू ने दी. ये दोनों अभियान पंपोर के मिज एंड शोपियां में चलाए गए थे.
We have neutralised eight terrorists in two different operations: GOC 15 Corps Lt Gen Baggavalli Somashekar Raju on encounters in Pampore's Meej & Shopian's Munand in Jammu and Kashmir pic.twitter.com/z0Zz0WLJMe
— ANI (@ANI) June 19, 2020
उन्होंने मीज में हुई मुठभेड़ का जिक्र करते हुए कहा, मुझे विशेष रूप से उस एक का उल्लेख करना चाहिए जिसमें हमने 3 आतंकवादियों (पंपोर के मीज में) को मार डाला था जो मस्जिद के बगल में था. सुरक्षा बलों द्वारा अत्यधिक संयम बरता गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मस्जिद को कोई नुकसान न पहुंचे. उन्होंने कहा, मैं कश्मीर की 'आवाम' की सराहना करता हूं क्योंकि वे शांति में विश्वास करते हैं और यह उनका विश्वास है जिससे ये सारे अभियान सफल हो रहे हैं. मुझे यकीन है कि अगले कुछ महीनों के अंत में वे इस प्रक्रिया को आगे ले जा सकेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि स्थिति सामान्य हो.
I would also like to compliment our youth, who are moving on a peaceful path despite huge provocation by Pakistan & its agencies involved in terror business. Perhaps, they've started seeing through the game plan of these agencies which brought violence&destruction here: J&K DGP https://t.co/SgXXVZDKXr
— ANI (@ANI) June 19, 2020
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि अभी तक 49 नए आंतकियों में 27 को मार गिराया गया है. इसी के साथ उन्होने ये भी कहा कि इन बच्चों को मारने में हमें खुशी नहीं होती लेकिन अगर कोई भी हथियार उठाएगा और आम लोगों के लिए परेशानी खड़ी करेगा, तो हम वहीं करेंगे जो अभी कर रहे हैं.
वहीं जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने कहा कि यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी मिल रही है कि पिछले साल और इस साल के लगभग साढ़े 5 महीने ऑपरेशन स्थलों के आस-पास कानून और व्यवस्था को संभालने के लिहाज से काफी शांतिपूर्ण रहे. यह केवल इसलिए हुआ क्योंकि लोग सहयोग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, मैं हमारे युवाओं की भी तारीफ करना चाहता हूं, जो पाकिस्तान और उसकी एजेंसियों के आतंक के कारोबार में शामिल होने के लिए भारी उकसावे के बावजूद शांतिपूर्ण रास्ते पर चल रहे हैं. शायद, उन्होंने इन एजेंसियों के गेम प्लान को समझना शुरू कर दिया है जो यहां हिंसा और विनाश लाते हैं
Source : News Nation Bureau