व‍िदर्भ का बोलबाला तो मुंबई की ताकत कम...इस तरह बना महाराष्‍ट्र में नया मंत्री मंडल

Maharashtra cabinet expansion: सीएम देवेंद्र फडणवीस और ड‍िप्‍टी सीएम एकनाथ श‍िंदे और एनसीपी नेता अजीत पवार पहले ही शपथ ले चुके थे.इस मंत्री मंडल व‍िस्‍तार में व‍िदर्भ की ताकत बढ़ी है.

Maharashtra cabinet expansion: सीएम देवेंद्र फडणवीस और ड‍िप्‍टी सीएम एकनाथ श‍िंदे और एनसीपी नेता अजीत पवार पहले ही शपथ ले चुके थे.इस मंत्री मंडल व‍िस्‍तार में व‍िदर्भ की ताकत बढ़ी है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Maharashtra cabinet expansion

व‍िदर्भ का बोलबाला तो मुंबई की ताकत कम...इस तरह बना महाराष्‍ट्र में नया मंत्री मंडल

Maharashtra cabinet expansion: आख‍िर कई द‍िनों तक पॉवर गेम के ल‍िए अपनी-अपनी गोटी ब‍िछाने की कवायद के बाद आज सोमवार को महाराष्‍ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने मंत्री मंडल का गठन कर ही ल‍िया. सीएम देवेंद्र फडणवीस और ड‍िप्‍टी सीएम एकनाथ श‍िंदे और एनसीपी नेता अजीत पवार पहले ही शपथ ले चुके थे.इस मंत्री मंडल व‍िस्‍तार में व‍िदर्भ की ताकत बढ़ी है और वहां से 9 मंत्रीपद हैं तो वहीं, मुंबई की पॉवर कम हो गई है जहां से स‍िर्फ 2 मंत्री बने हैं.  

Advertisment

महाराष्‍ट्र में जो मंत्री मंडल अब है, उसमें 2 उप मुख्यमंत्री मिलाकर मंत्रियों की संख्‍या 41 संख्या है. 1 मुस्लिम चेहरे के ल‍िए 1 मंत्रीपद खाली रखा गया है. 

ये भी पढ़ें: World के अरबपत‍ियों के इन्‍वेस्‍टमेंट का वह सच ज‍िसने बनाया उन्‍हें टॉप का धनकुबेर, खुल गया राज...आपके ल‍िए बहार

33 कैब‍िनेट मंत्री और 6 राज्‍यमंत्रियों ने ली शपथ

महाराष्ट्र में आज 33 कैब‍िनेट मंत्री और 6 राज्‍यमंत्रियों ने शपथ ली. इस तरह 39 मंत्रियों ने आज शपथ ली. 2 पहले ही ले चुके हैं. मंत्रीपद की कुल संख्‍या 42 है तो एक जगह मुस्‍ल‍िम चेहरे के ल‍िए अभी खाली रखी गई है.

ये भी पढ़ें:  पीएम आवास योजना में क्‍या एक ही पर‍िवार के दो लोगों को म‍िल सकता है घर?...बड़े सवाल का छोटा जवाब

इस बार की कैब‍िनेट में 20 नए चेहरों को मौका

इन मंत्र‍ियों में 19 बीजेपी के व‍िधायक थे तो श‍िवसेना के 11 व‍िधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली. 11 में से 9 कैब‍िनेट और 2 राज्‍यमंत्री थे. वहीं, एनसीपी की तरफ से 9 व‍िधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली ज‍िसमें से 5 नए चेहरे थे. इस बार की कैब‍िनेट में 20 नए चेहरों को मौका द‍िया गया है.

महाराष्‍ट्र में इन व‍िधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ 

महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले 
दत्तात्रय भरणे-(एनसीपी)
अदिति तटकरे -(एनसीपी)
शिवेंद्र राजे भोसले -(बीजेपी)
माणिकराव कोकाटे --(एनसीपी) 
जय कुमार गोर -(बीजेपी)
नरहरि झिरवाल -(एनसीपी)
संजय सावकारे -(बीजेपी )
संजय शिरसाट -(श‍िंदे गुट)
प्रताप सरनाईक -(श‍िंदे गुट)
भरत गोगवाले -(श‍िंदे गुट)
मकरंद पाटिल -(एनसीपी)
नितेश राणे -(बीजेपी)
आकाश पुंडकर -(बीजेपी)
बाला साहेब पाटिल (एनसीपी)
प्रकाश आबिटकर (एनसीसी)
माधुरी मिसाल (बीजेपी)
अतुल सावे -(बीजेपी )
अशोक उइके -(बीजेपी)
शंभूराज देसाई  -(श‍िंदे गुट)
राधाकृष्ण विखे पाटिल
चंद्रकांत पाटिल
गिरीश महाजन 
हसन मुश्रीफ 
गुलाबराव पाटिल
उदय सामंत 
गणेश नाइक
धनंजय मुंडे 
दादाजी दागडु भुसे 
संजय राठौड़ 
मंगल प्रभात लोढा 
जयकुमार रावल
पंकजा मुंडे 
आशीष शेलार

इन इलाकों का रहा दबदबा 

अगर इलाके के आधार पर देखें तो सतारा से 4 कैब‍िनेट, पुणे से 3 कैब‍िनेट और एक राज्‍यमंत्री, जलगांव-नाश‍िक से 3 कैब‍िनेट और 3 राज्‍यमंत्री, उत्‍तर महाराष्‍ट्र से 7 मंत्रीपद, ठाणे-कोंकण से 8 मंत्रीपद, पश्‍च‍िम महाराष्‍ट्र से 10 मंत्रीपद, मराठवाड़ा से 6 मंत्रीपद, मुंबई से 2 मंत्री पद और व‍िदर्भ से 9 मंत्रीपद द‍िए गए हैं. 

ये भी पढ़ें: Maharashtra में मंत्रियों का शपथग्रहण... BJP, NCP और श‍िवसेना कोटे से इनकी चमकी क‍िस्‍मत

MAHARASHTRA NEWS Devendra fadnavis Maharashtra News in hindi Maharashtra News Update maharashtra news live Cabinet Expansion Maharashtra Cabinet CM Devendra Fadnavis Maharashtra News Shiv sena maharashtra cabinet expansion maharashtra cabinet minister Maharashtra News today Maharashtra new CM
      
Advertisment