/newsnation/media/media_files/2024/12/15/jgeYNYDimsFiwi63h1w6.png)
Utility News: कहते हैं कि धन को धन ही अट्रैक्ट करता है. और इसे अट्रैक्ट करने के लिए मेहनत के साथ दिमाग भी लगाना पड़ता है. यही कारण है कि काम तो सभी करते हैं लेकिन उससे पैसे बहुत ही कम लोग कमा पाते हैं और जिसको यह राज पता चल जाता है, वह दुनिया का टॉप अरबपति बन जाता है. अभी हाल ही में ऐसी ही एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि दुनिया के टॉप अरबपतियों ने कहां पर इन्वेस्ट किया तो उनकी संपत्ति में चमत्कारिक रूप से बढोत्तरी हुई.
UBS (Union Bank of Switzerland) की ताजा Billionaire Ambitions Report में यह खुलासा हुआ है कि अरबपतियों ने कहां पर इन्वेस्ट किया था जहां से उन्हें शानदार रिटर्न मिला और अगले 12 महीनों में किसमें ज्यादा लाभ मिल सकता है.
भारत में जबरदस्त तरीके से बढ़ी है अरबपतियों की संख्या
इस रिपोर्ट की मानें तो साल दर साल दुनिया में अरबपतियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पिछले 10 साल में भारत में भी अरबपतियों की संख्या में जबरदस्त तरीके से बढ़ी है. अरबपतियों की संख्या के मामले में भारत फिलहाल दुनिया में तीसरी पॉजिशन पर है. अब सबसे ज्यादा अरबपति अमेरिका में हैं जिसके बाद दूसरी पॉजिशन पर चीन है और भारत इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है.
आने वाले समय में किसमें है फायदा
रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर्फ अरबपतियों की बढ़ती संख्या ही नहीं बल्कि उनकी वेल्थ से संबंधित बातें भी बताई गई हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले 12 महीनों में अरबपतियों की रुची किन इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस की तरफ बढ़ सकती हैं. आने वाले समय में रियल एस्टेट, मार्केट इक्विटी, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, गोल्ड, अन्य कीमती मेटल्स एवं धातुओं... और प्राइवेट इक्विटी की तरफ अरबपतियों का रुझान बढ़ सकता है.
अपनी रिस्क कैपेसिटी के आधार पर लें फैसला
इस रिपोर्ट से सबक लेने वाली बात यह है कि यदि हम अगले साल के लिए कुछ प्लान कर रहे हैं तो बताई गई चीजों में इन्वेस्ट करेंगे तो शायद आपकी वेल्थ में तेजी से बढ़ोत्तरी हो सकती है. फिर भी जब भी आप कहीं निवेश करें तो अपने हालातों और अपनी रिस्क कैपेसिटी के आधार पर ही निवेश करें.