पीएम आवास योजना में क्‍या एक ही पर‍िवार के दो लोगों को म‍िल सकता है घर?...बड़े सवाल का छोटा जवाब

यद‍ि एक घर में प‍िता और पुत्र दोनों साथ रहते हैं तो इनमें से क‍िसी एक को ही पीएम आवास योजना का लाभ म‍िलेगा. क्‍योंक‍ि योजना में यह स्‍पष्‍ट है क‍ि एक पर‍िवार से एक घर. लेक‍िन इसमें एक लूप होल भी है. 

यद‍ि एक घर में प‍िता और पुत्र दोनों साथ रहते हैं तो इनमें से क‍िसी एक को ही पीएम आवास योजना का लाभ म‍िलेगा. क्‍योंक‍ि योजना में यह स्‍पष्‍ट है क‍ि एक पर‍िवार से एक घर. लेक‍िन इसमें एक लूप होल भी है. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
pm awas yojna

Demo Photo

Utilities News: आज की महंगाई में अपना घर खरीदना हर क‍िसी के बस की बात नहीं है, ऐसे में भारत का एक बड़ा वर्ग सरकार की तरह से शुरू की गई पीएम आवास योजना के भरोसे है. इस योजना में घर लेने के ल‍िए अक्‍सर कई सवाल होते हैं जो आम लोगों से जुड़े हुए हैं. इन्‍हीं में से एक सवाल है क‍ि क्‍या एक ही पर‍िवार के दो लोगों को घर म‍िल सकता है क्‍या?

Advertisment

इस सवाल का जवाब जानने से पहले हम ये जान लेते हैं क‍ि आख‍िर यह योजना है क्‍या और कौन लोग इसकी पात्रता रखते हैं. दरअसल, देश में आज भी कई लोग कच्‍चे मकानों में रहते हैं. भारत के इन्‍हीं लोगों को पक्‍का घर द‍िलाने के ल‍िए भारत सरकार ने साल 2017 में पीएम आवास योजना शुरू की थी. इस योजना में उन लोगों को लाभ द‍िया जाता है ज‍िनके पास खुद का कोई मकान नहीं है. या फ‍िर है भी तो कच्‍चा. इस योजना में स्‍पष्‍ट है क‍ि यद‍ि एक घर में दो लोग रहते हैं तो एक को ही इस योजना का लाभ म‍िलेगा. 

एक पर‍िवार से म‍िलता है एक ही घर 

इसका मतलब हुआ क‍ि यद‍ि एक घर में प‍िता और पुत्र दोनों साथ रहते हैं तो इनमें से क‍िसी एक को ही पीएम आवास योजना का लाभ म‍िलेगा. क्‍योंक‍ि योजना में यह स्‍पष्‍ट है क‍ि एक पर‍िवार से एक घर. लेक‍िन इसमें एक लूप होल भी है. 

इस तरीके से एक पर‍िवार को म‍िलते हैं दो घर 

यद‍ि क‍िसी पर‍िवार के दो लोग अलग- अलग रहते हैं और उन दोनों का राशन कार्ड भी अलग है तो फ‍िर योजना के मुताब‍िक दोनों को लाभ म‍िल सकता है. इस योजना के तहत फ‍िर अन्य न‍ियमों के अंदर भी यद‍ि आप फ‍िट होते हैं तो एक ही पर‍िवार के दो लोगों को पीएम आवास योजना का घर म‍िल सकता है.

utility news in hindi utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News trending utility news utility news today Latest Utility News latest utility news today pm awas yojana in hindi pm awas yojana eligibility pm awas yojana kya hai pm awas yojana eligibility criteria in hindi PM Awas Yojna utility latest news utility hindi news Utilities Utilities news Latest Utility utility newss pm awas yojana beneficiary list pm awas yojana complain pm awas yojana latest news Utilities news in Hindi PM Awas Yojana 2021 Apply Utilities news in hidni PM Awas Yojana 2024
      
Advertisment