/newsnation/media/media_files/2024/12/15/1WflhpLdCZQ5zqlAKk1O.png)
Cabinet expansion in Maharashtra: महाराष्ट्र में हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर सीएम पद की शपथ ली तो पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम की शपथ ली थी. अजीत पवार को भी डिप्टी सीएम बनाया गया था. आज महाराष्ट्र मंत्रीमंडल का विस्तार हो रहा है जहां 39 मंत्री शपथ ले रहे हैं.
महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने नागपुर के राजभवन में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. बीजेपी की तरफ से ही राधाकृष्ण विखे पाटिल, चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन तो वहीं एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ और शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल और उदय सामंत ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही बीजेपी की तरफ से गणेश नाइक, धनंजय मुंडे और शिवसेना की तरफ से दादाजी दागडु भुसे और संजय राठौड़ ने शपथ ली. इसके अलावा इन अन्य विधायकों ने भी ली शपथ.
मंगल प्रभात लोढा बीजेपी
जयकुमार रावल
पंकजा मुंडे
आशीष शेलार
दत्तात्रय भरणे-(एनसीपी)
अदिति तटकरे -(एनसीपी)
शिवेंद्र राजे भोसले -(बीजेपी)
माणिकराव कोकाटे --(एनसीपी)
जय कुमार गोर -(बीजेपी)
नरहरि झिरवाल -(एनसीपी)
संजय सावकारे -(बीजेपी )
संजय शिरसाट -(शिंदे गुट)
प्रताप सरनाईक -(शिंदे गुट)
भरत गोगवाले -(शिंदे गुट)
मकरंद पाटिल -(एनसीपी)
नितेश राणे -(बीजेपी)
आकाश पुंडकर -(बीजेपी)
बाला साहेब पाटिल (एनसीपी)
प्रकाश आबिटकर (एनसीसी)
माधुरी मिसाल (बीजेपी)
अतुल सावे -(बीजेपी )
अशोक उइके -(बीजेपी)
शंभूराज देसाई -(शिंदे गुट)
#LIVE | राजभवन, नागपूर | मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या उपस्थितीत नूतन मंत्र्यांचा शपथविधी समारंभ@Dev_Fadnavis#Maharashtra#DevendraFadnavis#OathCeremonyhttps://t.co/zPPtGoy9YS
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) December 15, 2024
#WATCH महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन नागपुर के राजभवन पहुंचे, जहां महाराष्ट्र सरकार के नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। pic.twitter.com/bOyeLWiCGG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2024
33 साल बाद नागपुर में शपथग्रहण
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 21 दिन बाद रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट विस्तार कर रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह नागपुर विधान भवन में हो रहा है. नागपुर के लिए यह गौरवशाली क्षण है क्योंकि महाराष्ट्र में 33 साल बाद कैबिनेट विस्तार और शपथ ग्रहण राज्य की उप-राजधानी में होने जा रहा है. इससे पहले 21 दिसंबर 1991 को कांग्रेस के CM सुधाकरराव नाइक के मंत्रिमंडल का विस्तार नागपुर में हुआ था.
#WATCH | Maharashtra CM Devendra Fadnavis, Deputy CMs Eknath Shinde and Ajit Pawar at the Raj Bhavan in Nagpur, where the swearing-in ceremony of the new ministers of Maharashtra Government will take place. pic.twitter.com/kosHoqgwlQ
— ANI (@ANI) December 15, 2024
NCP के अजित पवार ने शपथग्रहण से ठीक पहले यह कहकर चौंका दिया कि आज शपथ लेने वाले मंत्रियों का कार्यकाल ढाई साल का होगा. महायुति के सभी विधायकों पर ये नियम लागू होगा. इसके बाद नए चेहरों को मौका दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी वालों की आ गई मौज, डीए के बाद सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के इन दो भत्तों को भी बढ़ाया