/newsnation/media/media_files/2025/11/05/know-about-rama-duwaji-zohran-mamdani-wife-dating-app-hinge-full-story-2025-11-05-14-37-18.jpg)
Zohran Mamdani Wife
जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बन गए हैं. ममदानी का जीतना बहुत ही आश्चर्यजनक है क्योंकि खुद डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी आलोचना की थी. इस चुनाव की जीत में जितनी अहम भूमिका ममदानी ने निभाई है, उतनी ही अहम भूमिका उनकी पत्नी की भी रही है. अमेरिका मीडिया रिपोर्ट ने उनके बारे में कहा कि ममदानी की पत्नी ने चुपचाप पर्दे के पीछे से डेमोक्रेटिक समाजवादी की सोशल मीडिया पर उपस्थिति को बढ़ावा देने पर काम किया. उन्होंने लोगो डिजाइन किए. आसान भाषा में कहें तो ममदानी जहां जमीन पर अपनी जमीन तैयार कर रहे थे तो वहीं उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर उनके पक्ष में माहौल बना रही थी.
ये खबर भी पढ़ें- जोहरान ममदानी ने मेयर बनते ही प्रवासियों के खिलाफ ट्रंप की नीतियों पर बोला हमला! पहले भाषण में नेहरू का किया जिक्र
दुबई में शिफ्ट हो गया परिवार
ममदानी की पत्नी का नाम रमा दुवाजी है. वह पेशे से कलाकार हैं और 28 साल की हैं. टेक्सास के ह्यूस्टन में दुवाजी का जन्म हुआ था. उनका परिवार सीरियाई मूल का है. दुवाजी जब नौ साल की थीं, तब उनका परिवार दुबई शिफ्ट हो गया. अमेरिका के वर्जिनिया में आने से पहरले उन्होंने कतर में भी पढ़ाई की.
ये खबर भी पढ़ें- New York Mayor Result: ट्रंप की आलोचना के बावजूद न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव जीते जोहरान ममदानी, राम मंदिर का कर चुके हैं विरोध
पत्नी ने ही ममदानी को ब्रांड बनाया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से अधिक फोलोअर्स हैं. उनकी कलाकृतियों अक्सर मध्य पूर्वी महिलाओं के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती है. दुवाजी मे कलाकार के रूप में ममदानी के चुनाव प्रचार में अपनी एक्सपर्टाइज से मदद की. उन्होंने ममदानी को ब्रांड बनाया.
ये खबर भी पढ़ें- 'ये बहुत भद्दा दिखता है', ममदानी पर ट्रंप का तंज; जानें कौन है भारतीय मूल का ये शख्स, जो राम मंदिर-हिंदुओं की कर चुका है आलोचना
डेटिंग ऐप्स से हुई दोनों की मुलाकात
खास बात है कि जोहरान ममदानी की पहली मुलाकात 2021 में डेटिंग ऐप हिंज पर हुई थी. उन्होंने एक बार कहा था कि डेटिंग ऐप्स अब भी काम करते हैं. दिसंबर 2024 में दुबई में एक निजी सगाई और निकाह समारोह आयोजित की गई है. रमा का परिवार भी दुबई में ही रहता है. इसके बाद फरवरी 2025 में एक न्यूयॉर्क कार्यालय में एक साधारण सी शादी की.
ये खबर भी पढ़ें- Zohran Mamdani: कौन हैं जोहरान ममदानी? न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव जीत दिया ट्रंप को बड़ा झटका, विवादों से है गहरा नाता
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us