New York Mayor Result: ट्रंप की आलोचना के बावजूद न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव जीते जोहरान ममदानी, राम मंदिर का कर चुके हैं विरोध

New York Mayor Result: डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर पद का चुनाव जीत गए हैं. खुद डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी आलोचना की थी.

New York Mayor Result: डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर पद का चुनाव जीत गए हैं. खुद डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी आलोचना की थी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
New York Mayor Result Out Johran Mamdani Wins

New York Mayor Zohran Mamdani

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मेयर चुनाव का परिणाम आ गया है. भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने चुनाव जीत लिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बावजूद ममदानी ने चुनाव में विजय प्राप्त की. ममदानी के सामने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लीवा थे, जिसमें कुओमो ने ममदानी को कड़ी टक्कर दी. ट्रंप के दूसरे कार्यकाल का ये पहला चुनाव था, जिसमें ममदानी ने जीत हासिल की. 

Advertisment

20 लाख लोगों ने किया मतदान

न्यूयॉर्क के चुनाव बोर्ड ने बताया कि 20 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने वोटिंग अधिकारों का इस्तेमाल किया. साल 1969 के बाद से सीधा इस बार सबसे ज्यादा वोटिंग हुई. शहर की कुल आबादी 85 लाख है. ममदानी की जीत ने शहर के एलीट क्लास को हैरत में डाल दिया है क्योंकि खुद ट्रंप ने ममदानी का विरोध किया था. 

ये खबर भी पढ़ें- 'ये बहुत भद्दा दिखता है', ममदानी पर ट्रंप का तंज; जानें कौन है भारतीय मूल का ये शख्स, जो राम मंदिर-हिंदुओं की कर चुका है आलोचना

ममदानी की पत्नी ने भी डाला वोट

जोहरान ममदानी की पत्नी का नाम रमा दुवाजी है. उन्होंने न्यूयॉर्क के एस्टोरिया क्वींस में अपना वोट डाला. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी भी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा- लेट्स गो एनवाईसी. एनवाईसी का मतलब न्यूयॉर्क सिटी है.

अमेरिका में इन जगहों के नतीजे भी जारी

  1. डेमोक्रेट मिकी शेरिल ने न्यू जर्सी के गवर्नर पद का चुनाव जीत लिया है.
  2. डेमोक्रेट एबिगेल स्पैनबर्गर ने वर्जीनिया के गवर्नर पद का चुनाव जीत लिया है.
  3. डेमोक्रेट आफताब पुरवाल ने सिनसिनाटी मेयर पद का चुनाव जीत लिया है. उन्होंने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के सौतेले भाई कोरी बोमन को मात दी है. 

ट्रंप ने कहा था- बहुत बेकार दिखता है ममदानी

ट्रंप ने एक बार कहा था कि 'ममदानी भयानक दिखता है. उसकी आवाज कर्कश है. वह बहुत बेकार दिखता है.'

खास बात है कि ममदानी राम मंदिर का भी विरोध कर चुके हैं. उन्होंने टाइम्स स्काव्यर में इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया था. 

US New York
Advertisment