Zohran Mamdani: कौन हैं जोहरान ममदानी? न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव जीत दिया ट्रंप को बड़ा झटका, विवादों से है गहरा नाता

Zohran Mamdani: न्यूयॉर्क में जोहरान ममदानी ने मेयर चुनाव जीत लिया है. उनकी जीत इसलिए भी अहम मानी जा रही है कि क्योंकि खुद डोनाल्ड ट्रंप ने उनका विरोध किया था फिर भी उन्होंने जीत हासिल की.

Zohran Mamdani: न्यूयॉर्क में जोहरान ममदानी ने मेयर चुनाव जीत लिया है. उनकी जीत इसलिए भी अहम मानी जा रही है कि क्योंकि खुद डोनाल्ड ट्रंप ने उनका विरोध किया था फिर भी उन्होंने जीत हासिल की.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Who is Zohran Mamdani New York Newly elected Mayor Indian origin donald trump controversies

Zohran Mamdani (X@ZohranKMamdani)

Zohran Mamdani: 1991 में युगांडा की राजधानी कंपाला में जन्मा एक लड़का आज अमेरिका के सबसे बड़े शहरों में से एक न्यूयॉर्क का मेयर बन गया है. खास बात है कि इस लड़के की जड़ें भारत से भी जुड़ी हुई हैं. बावजूद इसके भारत के खिलाफ ये तल्ख टिप्पणियां करते रहते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं जोहरान ममदानी की. जोहरान न्यूयॉर्क के मेयर चुन लिए गए हैं. खुद डोनाल्ड ट्रंप ने इनकी आलोचना की थी. राष्ट्रपति के खुले विरोध के बावजूद ममदानी की जीत अपने आप में एक बड़ी बात है. आइये अब इनके बारे में जानते हैं…

Advertisment

जोहरान का जन्म साल 1991 में युगांडा की राजधानी कंपाला में हुआ था. उनके पिता महमूद ममदानी कोलंबिया यूनिवर्सिटी के जाने-माने प्रोफेसर रह चुके हैं. जोहरान की मां मीरा नायर भारतीय मूल की अमेरिका महिला हैं. वे फिल्म निर्देशक हैं. साल 2018 में ममदानी को अमेरिका की नागरिकता मिली थी. 

ये खबर भी पढ़ें- New York Mayor Result: ट्रंप की आलोचना के बावजूद न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव जीते जोहरान ममदानी, राम मंदिर का कर चुके हैं विरोध

राजनीति में आने से पहले सामाजिक कार्यकर्ता थे ममदानी

राजनीति में एंट्री लेने से पहले जोहरान सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करते थे. न्यूयॉर्क में वे फॉरक्लोजर के रूप में उन्होंने काम किया. उन्होंने इस दौरान, कम आय वाले परिवारों की खूब मदद की. इस दौरान, उन्हें समझ आया कि यहां सिर्फ आर्थिक परेशानी ही नहीं है बल्कि नीतियों में भी परेशानी है. इस वजह से जोहरान ने राजनीति में एंट्री लेने का मन बनाया. साल 2020 में ममदानी ने अपने जीवन का पहला चुनाव लड़ा. उन्होंने न्यूयॉर्क असेंबली के 36वें जिले से डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की. उन्होंने अब न्यूयॉर्क मेयर इलेक्शन में पूर्व गवर्नर एंड्रयू को मात दे दी है. 

विवादों से उनका गहरा रिश्ता

ममदानी और विवादों का बहुत गहरा रिश्ता है. ममदानी कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं. उन्होंने चार-पांच दिन पहले भी ऐसा ही किया था. जोहरान अयोध्या के विश्व प्रसिद्ध राम मंदिर के कड़े आलोचक हैं. अमेरिका के टाइम्स स्काव्यर में उन्होंने राम मंदिर के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था. ममदानी हिंदू समुदाय के खिलाफ कई बार बुरा-भला बोल चुके हैं. न्यूयॉर्क में रहने वाले यहूदी भी ममदानी का विरोध कर चुके हैं. 

ये खबर भी पढ़ें- 'ये बहुत भद्दा दिखता है', ममदानी पर ट्रंप का तंज; जानें कौन है भारतीय मूल का ये शख्स, जो राम मंदिर-हिंदुओं की कर चुका है आलोचना

New York zohran mamdani
Advertisment