जोहरान ममदानी ने मेयर बनते ही प्रवासियों के खिलाफ ट्रंप की नीतियों पर बोला हमला! पहले भाषण में नेहरू का किया जिक्र

जोहरान ममदानी अमेरिका के न्यूयॉर्क का मेयर बन गए हैं. जीत के बाद उन्होंने अपने समर्थकों का अभिवादन किया. उन्होंने इस दौरान, ट्रंप की नीतियों के खिलाफ हमला बोला

जोहरान ममदानी अमेरिका के न्यूयॉर्क का मेयर बन गए हैं. जीत के बाद उन्होंने अपने समर्थकों का अभिवादन किया. उन्होंने इस दौरान, ट्रंप की नीतियों के खिलाफ हमला बोला

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Zohran Mamdani Indian origin New York Mayor slams Trump Immigration Policies Jawaharlal Nehru

Zohran Mamdani

न्यूयॉर्क को जोहरान ममदानी के रूप में अपना पहला मुस्लिम मेयर मिल गया है. ममदानी न्यूयॉर्क के पहले दक्षिण एशियाई मेयर हैं. चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वर्षों से मेहनतकश लोगों को रसूखदार लोग यही कहते आए हैं कि सत्ता उनके हाथों में नहीं है. आज रात हमने साबित कर दिया कि सत्ता हमारे हाथों में ही है. 

Advertisment

न्यूयॉर्क में ममदानी के प्रचार मुख्यालय के बाहर सैकड़ों समर्थक इकट्ठा हुए. इस दौरान समर्थकों ने लेट्स गो जोहरान और फ्री फलस्तीन के नारे लगाए. 

ट्रंप की नीतियों पर बोला हमला

कहा जा रहा है कि ट्रंप की कठोर आव्रजन पॉलिसी ने भी ममदानी की जीत में अहम भूमिका निभाई. ट्रंप की नीतियों के खिलाफ बोलते हुए उन्होंने कहा कि उम्मीदें जिंदा हैं. मेरी जीत इसका जीता-जागता प्रमाण है. हमने जुल्म के खिलाफ मतदान किया. हमने निराशा और मायूसी को पछाड़ा है. हमारे खिलाफ बड़े पैमाने पर फंडिंग की गई थी फिर भी हमने जीत दर्ज की. उन्होंने कहा कि ये भविष्य की उम्मीदों की जीत है. ये जीत हर एक न्यूयॉर्क वासी की जीत है. 

बता दें, न्यूयॉर्क की जनसंख्या करीब 85 लाख है. इसमें कम से कम आठ लाख लोग भारतीय मूल के हैं. न्यूयॉर्क प्रवासियों के सपनों का शहर है. यहां करीब-करीब 33 लाख प्रवासी रहते हैं.

नेहरू जी के शब्दों को किया याद

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके सामने खड़े होकर मुझे जवाहरलाल नेहरू के शब्द याद आ रहे हैं. इतिहास में बहुत कम बार ही ऐसा क्षण आता है. जब हम पुराने से नए की ओर बढ़ते हैं. जब एक युग का अंत हो जाता है. लंबे वक्त से दमित एक राष्ट्र की आत्मा को अभिव्यक्ति मिलती है. न्यूयॉर्क ने ठीक ऐसा ही किया. हमें साहस और दूरदर्शिता की आवश्यकता है. हमें बहानेबाजी की आवश्यकता नहीं है.  

zohran mamdani
Advertisment