कर्नाटक के मुख्यमंत्री से लेकर विधायकों की सैलरी दोगुनी हो गई है. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने इसके लिए एक बिल पेश किया. विधेयक के पारित होते ही कर्नाटक के विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों की सैलरी दोगुनी हो गई. खास बात है कि सबसे अमीर विधायकों वाली लिस्ट में कर्नाटक पहले से ही टॉप पर है. कर्नाटक के 31 विधायक अरबपति हैं. कर्नाटक के विधायकों की कुल संपत्ति 14,179 करोड़ रुपये हैं. ये आंकड़ा देश के अन्य विधायकों की तुलना में सबसे ज्यादा है.
कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं. साथ ही एक मनोनीत सदस्य भी इसमें होता है, जिसे मिलाकर प्रदेश में विधायकों की कुल संख्या 225 हो जाती है. ADR की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के 31 विधायकों की संपत्ति 100 करोड़ से अधिक है. राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है. शिवुकमार के पास 1413 संपत्ति है. शिवकुमार भारत के सबसे अमीर विधायकों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें- Karnataka: कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने की महाकुंभ की तारीफ; ईशा फाउंडेशन जाने से नाराज AICC के नेता
ADR की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा अरबपति विधायकों की सूची में आंध्रा दूसरे तो महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर है. आंध्रा में 27 और महाराष्ट्र में 18 विधायक अरबपति हैं.
ये भी पढ़ें- ‘राहुल गांधी की मर्जी से कर्नाटक के सरकारी ठेकों में मुस्लिमों को मिलेगा रिजर्वेशन’ भाजपा ने साधा निशाना
टॉप-10 में कर्नाटक के चार विधायक
देश के शीर्ष 10 सबसे अमीर विधायकों की सूची में कर्नाटक के चार विधायक शामिल हैं,. आंध्र प्रदेश के भी 4 विधायकों का नाम इस सूची में है. खास बात है कि भारत में कुल 119 विधायक ही ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति 100 करोड़ से अधिक है. 119 में से 63 प्रतिशत विधायक तो सिर्फ कर्नाटक, आंध्रा और महाराष्ट्र से हैं.
ये भी पढ़ें- SC: ‘मस्जिद में जय श्री राम का नारा लगाना अपराध कैसे हो गया’, सर्वोच्च अदालत ने कर्नाटक सरकार से पूछा सवाल
औसत संपत्ति में भी दूसरे पायदान पर
कर्नाटक में प्रति विधायक 63.5 करोड़ संपत्ति है. आंध्रा में प्रति विधायक की औसत संपत्ति 65 करोड़ है. आसान भाषा में कहा जाए तो सबसे रईस विधायकों की सूची में आंध्रप्रदेश और कर्नाटक कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं.