Karnataka: कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने की महाकुंभ की तारीफ; ईशा फाउंडेशन जाने से नाराज AICC के नेता

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के ईशा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जाने की कांग्रेस नेता ने आलोचना की है. शिवकुमार ने आरोपों को खारिज किया. उन्होंने महाकुंभ की भी तारीफ की.

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के ईशा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जाने की कांग्रेस नेता ने आलोचना की है. शिवकुमार ने आरोपों को खारिज किया. उन्होंने महाकुंभ की भी तारीफ की.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Karnataka Deputy CM Praised Mahakumbh AICC slams over DK Shiv kumar Isha Foundation Visit

Karnataka Deputy CM

कर्नाटक में कांग्रेस नेताओं के बीच खींचतान की खबरें सामने आ रही है. कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार 26 फरवरी को ईशा फाउंडेशन की ओर से आयोजित महाशिवरात्रि कार्यक्रम में पहुंचे थे. गृहमंत्रीा अमित शाह भी कार्यक्रम में मौजूद थे.

Advertisment

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव पीवी मोहन ने इसे लेकर शिवकुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शिवकुमार एक ऐसे व्यक्ति के निमंत्रण पर वहां गए, जो राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हैं. मोहन के आरोपों पर शिवकुमार ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैं एक हिंदू हूं. एक हिंदू के रूप में मैं पैदा हुआ हूं और एक हिंदू के रूप में ही मैं मर जाउंगा. मैं हर धर्म से प्यार करता हूं. मैं हर धर्मों का सम्मान करता हूं.   

शिवकुमार बोले- सद्गुरु जग्गी वासुदेव एक महान इंसान हैं

सद्गुरू के कार्यक्रम में जाने को लेकर शिवकुमार ने कहा कि ईशा फाउंडेशन के सद्गुरू जग्गी वासुदेव आए और उन्होंने मुझे कार्यक्रम के लिए निमंत्रित किया. वे मैसूर से हैं. वे एक महान व्यक्ति हैं. मैं उनके ज्ञान और उनके कद की प्रशंसा करता हूं. हालांकि, कई लोग उनकी आलोचना करते हैं. 

योगी सरकार में कुंभ का आयोजन सराहनीय- शिवुकमार

कांग्रेस नेता ने कहा कि महाकुंभ के बारे में मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा. उन्होंने जिस तरह से कार्यक्रम को आयोजित किया, वह सराहनीय है और मैं उसकी सराहना करता हूं. यह कोई छोटा काम नहीं है. इतने बड़े आयोजन में कुछ समस्याएं भी हो सकती हैं. ट्रेनों के कारण भी समस्याएं हुईं हैं लेकिन मुझे खामियां निकालना बिल्कुल पसंद नहीं है. ये बहुत ही संतोषजनक है. 

भाजपा के साथ सांठगांठ के आरोप पर दिया जवाब

भाजपा से सांठगांठ के आरोपों का जवाब देते हुए शिवकुमार ने कहा कि ये मेरे खिलाफ एक साजिश है. कांग्रेस पार्टी में सबको साथ लेकर चलने का सिद्धांत है. महात्मा गांधी, नेहरू और इंदिरा गांधी ने भी ऐसा ही किया. मैंने सोनिया गांधी को भी उत्सव मनाते हुए देखा है. उन्होंने भारतीयता को अपनाया है.

कांग्रेस-शिवकुमार के बीच अनबन

बता दें, कर्नाटक में कांग्रेस और शिवकुमार के बीच लंबे समय से अनबन है. 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान, इसकी शुरुआत हुई थी. कांग्रेस की जीत के बाद शिवकुमार मुख्यमंत्री पद की रेस में सिद्धारमैया से काफी आगे निकल गए थे पर बाद में उन्हें पीछे होना पड़ गया.  

 

 

Karnataka Isha Foundation DK Shivkumar
      
Advertisment