कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने मुस्लिम कॉन्ट्रैक्टर्स को सरकारी टेंडर में चार प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है. मामले में राजनीति गरमाई हुई है. भाजपा ने कांग्रेस पर इसके लिए निशाना साधा है. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने बजट में मुस्लिमों के लिए चार प्रतिशत के आरक्षण की बात की है. इससे कांग्रेस का चरित्र साफ दिखाई देता है.
मुस्लिम तुष्टिकरण में पूरी तरह डूबी कांग्रेस- BJP
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से मुस्लिमों के तुष्टिकरण में डूब चुकी है. कर्नाटक के बजट में मुस्लिमों को सरकारी ठेके में चार प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा. अब तक नौकरी में रिजर्वेशन की बात होती थी अब तो ठेकों में भी रिजर्वेशन दिया जाने लगा है. एक दिन पहले पूरे देश में सद्भाव के साथ होली मनाई गई है. ऐसे वक्त में कम्युनल पॉलिटिक्स और वोट बैंक की राजनीति को नया आयाम दिया जा रहा है. ये बात अभी बहुत छोटी लग रही है लेकिन आगे इसका बहुत असर दिखाई देगा.
'राहुल गांधी की मर्जी से मुस्लिमों को दिया रिजर्वेशन'
भाजपा सांसद ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट में मुस्लिमों को रिजर्वेशन देना, राहुल गांधी की मर्जी से हुआ है. ये वोट बैंक की बात है. सुना है कि राहुल गांधी वियतनाम में हैं. वे नए साल पर भी वियतनाम ही गए थे और अब होली पर भी वहीं हैं. वे 22 दिन वियतनाम में रहें. इतना वक्त तो उन्होंने आजतक अपने लोकसभा क्षेत्र में नहीं दिया. आखिर क्यों राहुल गांधी को वियतनाम से इतना प्यार हो गया है, ये तो उन्हें बताना चाहिए.
'जिन्ना चला गया, लेकिन पॉलिटिक्स यहीं छोड़ गया'
रविशंकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस नए पैमाने गढ़ रही है. तुष्टिकरण पॉलिसी कहां तक जाएगी, कहीं तो इसका स्टॉपेज होगा. क्या अब सिनेमा हॉल और बाकी जगहों पर भी मुस्लिम अलग लाइनों में लगेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पहले ही कह चुके हैं कि मुस्लिमों को पहला अधिकार देने की बात की थी. हालांकि, राहुल गांधी अब तो उनसे भी आगे निकल गए. जिन्ना तो चला गया लेकिन उसकी तरह राजनीति करने वाले लोग यहीं रह गए. राहुल गांधी तो पहले ही मुस्लिम लीग को सेकुलर बता चुके हैं.