JEE Mains-2026: जेईई मेन-2026 के लिए शुरू हो गए रजिस्ट्रेशन, जानें कब होंगे एग्जाम्स और कितनी लगेगी फीस

JEE Mains-2026: जेईई मेन-2026 के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए कितनी फीस लगेगी. एग्जाम्स कब होंगे. ऐसे तमाम सवालों के लिए पढ़ें पूरी खबर…

JEE Mains-2026: जेईई मेन-2026 के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए कितनी फीस लगेगी. एग्जाम्स कब होंगे. ऐसे तमाम सवालों के लिए पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
JEE Mains-2026

JEE Mains-2026 (NN)

JEE Mains-2026: जेईई मेन-2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. बीटेक और बीआर्क कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए अभ्यार्थियों को जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जेईई मेन देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है.

Advertisment

ये योग्यता है जरूरी

एनटीए ने कुछ दिनों पहले ही कैंडिडेट्स को जेईई मेन-2026 एप्लीकेशन फॉर्म भरते वक्त गड़बड़ी से बचने के लिए आधार, यूआईडीआई और जाति प्रमाण पत्र अपडेट रखने का निर्देश दिया था. इसके लिए अप्लाई करने के लिए कोई आयु सीमा नही हैं. 2024, 2025 में 12वीं पास और 2026 में 12वीं पास करने वाले कैंडिडेट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिटेट्स के पास फिजिक्स के साथ-साथ कैमेस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, बायोलॉजी और टेक्निकल वोकेशनल में से कोई भी एक विषय होना जरूरी है. 

शिक्षा जगत की ये खबर भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2026: 10वीं और 12वीं की फाइनल डेट शीट हुई जारी, फरवरी की इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं

कब होगी परीक्षा

जेईई मेन-2026 का आयोजन जनवरी और अप्रैल में होगा. एनटीए के अनुसार, पहले सेक्शन की परीक्षा 21 से 30 जनवरी तक होगी तो वहीं दूसरे सेक्शन की परीक्षा 1 से 10 अप्रैल तक होगी. 

शिक्षा जगत की ये खबर भी पढ़ें- CBSE: सीबीएसई ने बदला पढ़ाई का पुराना पैटर्न, अब प्राइमरी के बच्चों के लिए आएगा ये नियम

कितनी फीस लगेगी

अप्लाई करने के लिए फीस हर कैटिगिरी के लिए अलग-अलग है. अनारक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 900 रुपये है. ईडब्ल्यूएस और ओबीसी महिलाओं के लिए 800 रुपये है. इसके अलावा एससीसी, एसटी, ट्रांसजेंडर और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए आवेदन फीस 500 रुपये तय किया गया है. 

शिक्षा जगत की ये खबर भी पढ़ें- CBSE Board Exams Date Sheet 2026: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की टेंटेटिव डेट शीट सामने आई, जानें कब होगा एग्जाम

ऐसी रहेगी मार्किंग स्कीम

जेईई मेन-2026 में हर सही जवाब के लिए चार नंबर मिलेंगे. हर गलत जवाब के लिए एक नंबर कट जाएगा. बिना अटेंप्ट किए गए सवालों के लिए किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

शिक्षा जगत की ये खबर भी पढ़ें- अगर आप भी करना चाहते हैं विदेश से MBA तो इस देश में ले सकते हैं एडमिशन, इतनी लगती है फीस

JEE Mains-2026
Advertisment