अगर आप भी करना चाहते हैं विदेश से MBA तो इस देश में ले सकते हैं एडमिशन, इतनी लगती है फीस

MBA from Canada: अगर आप भी कनाडा से एमबीए करना चाहते हैं तो हम यहां आपको कनाडा की टॉप यूनिवर्सिटी और संस्थानों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन संस्थानों में कितनी फीस लगती है.

MBA from Canada: अगर आप भी कनाडा से एमबीए करना चाहते हैं तो हम यहां आपको कनाडा की टॉप यूनिवर्सिटी और संस्थानों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन संस्थानों में कितनी फीस लगती है.

author-image
Suhel Khan
New Update
MBA From Canada

विदेश से MBA करने के लिए इस देश में लें एडमिशन Photograph: (Social Media)

MBA from Canada: बहुत से स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वे विदेश से एमबीए कर अपने करियर को नई ऊंचाई पर पहुंचाएं. ऐसे में हम आपको एक ऐसे देश के प्रमुख संस्थानों और यूनिवर्सिटी के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां जाने का सपना ज्यादातर भारतीयों का होता है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं कनाडा की. बता दें कि कनाडा को अच्छी शिक्षा के लिए जाना जाता है. इसीलिए हर साल हजारों छात्र कनाडा पढ़ने जाते हैं. फिलहाल चार लाख से ज्यादा भारतीय स्टूडेंट कनाडा की अलग-अलग यूनिवर्सिटी और संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं. यही नहीं दुनियाभर के हजारों छात्र भी कनाडा में हायर एजुकेशन के लिए जाते हैं.

Advertisment

कनाडा से एमबीए करना माना जाता है अच्छा

बता दें कि कनाडा में वैसे तो सभी कोर्स की पढ़ाई बेहतर माना जाती है लेकिन यहां के स्थानों से 'मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन' यानी MBA करना बहुत से स्टूडेंट्स का सपना होता है. यही वजह है कि कनाडा से एमबीए करने वालों की सबसे ज्यादा डिमांड है. एमबीए कराने वाली कनाडाई यूनिवर्सिटीज स्टूडेंट्स को बिजनेस वर्ल्ड में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करती हैं. इसके साथ ही कनाडा से एमबीए करने वाले छात्रों के पास परमानेंट रेजिडेंसी पाने का भी सबसे अच्छा मौका होता है. इसी लिए बहुत से स्टूडेंट्स कनाडा से एमबीए करना चाहते हैं.

ये हैं कनाडा के  MBA इंस्टीट्यूट

अगर आप भी कनाडा से एमबीए करना चाहते हैं तो सबसे पहले वहां के टॉप एमबीए इंस्टीट्यूट के बारे में जरूर जान लें. क्यूएस रैंकिंग में कनाडा की टॉप एमबीए इंस्टीट्यूट के बारे में बताया गया है. बता दें कि हर साल क्यूएस ग्लोबल MBA रैंकिंग जारी करता है. जिसमें टॉप मैनेजमेंट संस्थानों के बारे में बताया जाता है.

1. टोरंटो यूनिवर्सिटी के रोटमैन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में एमबीए की फीस 88.50 लाख रुपये है.
2. वहीं मैकगिल यूनिवर्सिटी के डेसॉटल्स फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट में एमबीए कोर्स की फीस 63 लाख रुपये है.
3. जबकि वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के आइवी बिजनेस स्कूल में एमबीए के लिए आपको 82 लाख रुपये फीस देनी होगी.
4. क्वीन यूनिवर्सिटी के स्मिथ स्कूल ऑफ बिजनेस में एमबीए के लिए 70 लाख रुपये फीस देनी होगी.
5. ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी के सॉडर स्कूल ऑफ बिजनेस में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की फीस 66 लाख रुपये है.
6. वहीं यॉर्क यूनिवर्सिटी के शुलिच स्कूल ऑफ बिजनेस में एमबीए की फीस 69 से 71 लाख रुपये है.
7. जबकि अल्बर्टा यूनिवर्सिटी के अल्बर्टा स्कूल ऑफ बिजनेस में एमबीए की फीस 38 से 41 लाख रुपये है.
8. कॉनकॉर्डिया यूनिवर्सिटी के जॉन मॉल्सन स्कूल ऑफ बिजनेस में एमबीए की फीस 30 से 32 लाख रुपये है.
9. एचईसी मॉन्ट्रियल में एमबीए करने के लिए 37.50 लाख रुपये फीस देनी होगी.
10. मैकमास्टर यूनिवर्सिटी के डीग्रूट स्कूल ऑफ बिजनेस में एमबीए की फीस 72 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें: अगर भी करना चाहते हैं विदेश से MBA तो इस देश में ले सकते हैं एडमिशन, इतनी लगती है फीस

ये भी पढ़ें: अगर आप भी बनना चाहते हैं वकील तो यहां लें एडमिशन, ये हैं देश के प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज

higher education Education News In Hindi Canada mba
Advertisment