कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां डिरेल हो गईं हैं. ट्रेन बिहार के मुजफ्फरपुर से गुजरात के अहमदाबाद जा रही थी. इंजन से 6वीं और 7वीं जनरल बोगी डिरेल हो गई है. ट्रेन को अचानक झटका लगने के वजह से पीछे की बोगियां हर तरफ टेढ़ी हो गई. हादसा महसूस करते ही यात्री ट्रेन से कूदने लगे. मौके पर चीख-पुकार मच गई. एक-दूसरे की मदद के लिए लोग दौड़ते दिखे. बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है.
मौके पर पहुंचे रेलवे के आला अधिकारी
हादसे की जानकारी मिलते ही डीआरएम सहित रेलवे के तमाम आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने एक जांच समिति का गठन किया है, जो हादसे की वजह तलाशेगी. अब तक किसी भी व्यक्ति के घायल होने तक की खबर नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस ने हापुड़ में किया बिहार के खूंखार अपराधी का एनकाउंटर, 50 हजार का घोषित था इनाम
अब जानें क्या है पूरा मामला
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 15269 साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन से अहमदाबाद के साबरमती बीजी जंक्शन जा रही थी. इस बीच, भाऊपुर स्टेशन यार्ड के लूप लाइन नंबर चार के पास ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी हो गए. गनीमत रही कि हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड स्लो थी, जिस वजह से कोई हताहत नहीं हुआ. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें- UP News: यूपी के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले व्यक्ति बने योगी आदित्यनाथ, इतने दिनों का कार्यकाल पूरा किया
समय के हिसाब से जानें पूरा हादसा
पीआरओ अमित कुमार ने बताया कि ट्रेन अपने निर्धारित समय 12.50 बजे के जगह दोपहर 3.07 बजे सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंची थी. यहां अपने निर्धारित ठहराव के बाद ट्रेन रवाना हुई. फिर करीब 4.12 ट्रेन हादसे का शिकार हो गई.
ये भी पढ़ें- Religion Conversion Case: आगरा धर्मांतरण केस में अब्दुल रहमान गिरफ्तार, लोग बुलाते थे रहमान चाचा; 1990 तक हिंदू था आरोपी
नौ ट्रेन का रूट बदल, शताब्दी को वापस लखनऊ भेजा
बता दें, नौ ट्रेनों के रूट हादसे के बाद से बदल दिए गए हैं. लखनऊ से नई दिल्ली आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को वापस लखनऊ भेजा गया और वहां से दूसरे रूट से दिल्ली भेजा रहा है.
ये भी पढ़ें- Kanwar Yatra: सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, लोगों ने लगाए हर-हर महादेव के जयकारे